13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया की सबसे सुंदर महिला महारानी गायत्री देवी का 100वां जन्म दिवस है खास, यहां दिखेंगे उनके ये रूप

महारानी गायत्री देवी का 100 वा जन्म दिवस नाहरगढ़ फोर्ट स्थित वेक्स म्यूजियम में धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

May 22, 2019

jaipur

दुनिया की सबसे सुंदर महिला महारानी गायत्री देवी का 100वां जन्म दिवस है खास, यहां दिखेंगे उनके ये रूप

जयपुर. दुनिया की सबसे सुंदर महिला के रूप में विख्यात और जयपुर राजघराने की महारानी गायत्री देवी ( Queen Gayatri Devi ) का 100 वा जन्म दिवस नाहरगढ़ फोर्ट ( Naharghrah Fort ) स्थित वेक्स म्यूजियम में गुरुवार को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा। जयपुर वेक्स म्यूजियम में गायत्री देवी के दो भव्य स्टेच्यू हैं जिनमें एक युवा रुप में और दूसरा प्रौढ़ रुप में हैं।

घुडसवारी करते हुए पोट्रेट होगा खास

जयपुर वेक्स म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि गायत्री देवी अपने समय की बोल्ड और दबंग महिला थीं जो कूच बिहार रियासत की राजकुमारी थीं, जिनका विवाह जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय के साथ हुआ था। ज्यादातर दर्शकों ने गायत्री देवी के साड़ी में ही फोटो देखे होंगे। लेकिन इस बार उनके जन्मदिवस पर एक स्वतंत्र सोच वाली, दबंग और खुले विचारों वाली महिला की छवि को इंगित करते हुए उन्हे घुड़सवारी करते हुए एक स्पोर्ट्स वुमेन के रूप में पेश किया जाएगा। उनका एक लाइफ साइस पोट्रेट बनाया गया है।

प्रथम 100 दर्शक को के लिए होंगे एक्सक्लूसिव फोटो

गायत्री देवी के जन्मदिवस पर उनके दोनों स्टेच्यू के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रृद्वाजंलि अर्पित की जाएगी और नन्हें -मुन्नों के साथ केक कटिंग सेरेमनी मनाई जाएगी। फाउंडर अनूप श्रीवास्तव का कहना है कि इस अवसर पर विजिट करने वाले प्रथम 100 दर्शकों को महारानी गायत्री देवी का एक-एक एक्सक्लूसिव फोटो फ्रेम यादगार भेंट के रूप में दिया जाएगा।

जल्द लगेगा सवाई मानसिंह द्वितीय का स्टेच्यू

वेक्स म्यूजियम आने वाले टूरिस्ट की डिमांड को देखते हुए जल्द गायत्री देवी के साथ महाराजा मानसिंह द्वितीय का स्टेच्यू लगाया जाएगा। महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय के स्टेच्यू का भी निर्माण शुरू हो चुका है। जल्द ही दर्शक राजा-रानी की सुंदर जोड़ी को एक साथ निहार सकेंगे।