21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

हनुमानगढ़ सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर धरना प्रदर्शन, टोल किया फ्री

- टोल बूथ पर लगे नारे रोड़ नहीं तो टोल नही

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Dec 07, 2023

जयपुर। डबलीराठान- हनुमानगढ़- सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग के टोल नाके पर बुधवार फिर विवाद गहरा जाने से किसान, मजदूर, टैक्सी यूनियन सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा एकजुट होकर डबलीराठान एवं मक्कासर के मध्य टोल पर प्रदर्शन करते हुए अश्चितिकालीन धरना शुरू कर दिया। इस दौरान टोल प्लाजा को टोल मुक्त कर देने से आते जाते वाहन बिना टोल दिए गुजरते रहे| जिला परिषद सदस्य मनीष मक्कासर ने बताया कि हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक सड़क जर्जर हालात में है,कोई सुविधा भी नहीं है , फिर भी प्रशासन के नुमाईदे इस जर्जर सड़क धड़ल्ले से टोल लेकर आमजन को लूट रहे है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीन माह पहले भी अश्चिितकालीन धरना शुरु किया गया था| जो विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रशासन ने अचार‌ संहिता का बहाना बनाकर अपील करते हुए खत्म करवाया था| टोल पर धरनार्थियों द्वारा रोड़ नही तो टोल नही के आदि नारे लगाकर प्रशासन के विरूद्ध रोष व्यक्त किया गया। किसान नेता गुरप्रविद्रं‌ सिंह मान ने कहा कि जब तक इस सड़क को पुनः नही बनाया जाता तब तक टोल नही लगने दिया जायेगा और यह आंदोलन निरन्तर जारी रहेगा। इस मौके पर करणवीर सिंह, बलराम मण्डा, सुनील कालवा, मनीष मक्कासर, गुरपिन्द्र सिंह, रघुवीर वर्मा, गोपाल बिश्नोई, चरणप्रीत सिंह, पूर्णराम सिहाग, हरमेल सिंह, कुलदीप चहल, सुखदेव सिंह रमाणा आदि मौजूद थे।