8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के कलाकार ने बनाई दुनिया की सबसे छोटी चम्मच, बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड

राजस्थान के कारीगर नवरतन प्रजापति ने दुनिया की सबसे छोटी चम्मच बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया। इस लकड़ी की चम्मच की लंबाई चावल के दाने से भी छोटी, करीब 2 मिलीमीटर है।

2 min read
Google source verification
untitled_design.jpg

जयपुर. राजस्थान के कारीगर नवरतन प्रजापति ने दुनिया की सबसे छोटी चम्मच बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया। इस लकड़ी की चम्मच की लंबाई चावल के दाने से भी छोटी, करीब 2 मिलिमीटर है। पेशे से जयपुर के मूर्तिकार नवरत्न प्रजपति 2006 से मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं। मूर्तिकार नवरत्न का वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर भी वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें वह छोटी सी लकड़ी लेते हैं, और उसे अपने खास औजारों की मदद से बेहद बारीक कर देते हैं। इसके बाद लेंस की मदद से लकड़ी को चच का आकार देते हैं। वीडियो को कई लोगों ने देखा और लगातार वायरल भी हो रही है।

यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत के गृह जिले से बेखौफ बदमाशों का वीडियो वायरल

यूट्यूब से सीखा हुनर
नवरत्न प्रजापति को चावल के दानों पर नाम लिखने की कला पसंद आई थी, जिसके बाद मिनिएचर आर्ट को यूट्यूब से ही सीखना शुरू किया। सिखने के बाद से ही लगातार इस आर्ट को बनाना शुरू किया और कई वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम किए । नवरत्न के पास पेन्सिल की नोक से भगवान गणेश, माहरणा प्रताप, वलभ भाई पटेल जैसी कई मूर्ति और गले की चेन बनाने का रेकॉर्ड है।

चम्मच से पहले 101 कड़ी की चेन बनाने पर मिला वर्ल्ड रेकॉर्ड
साल 2020 में नवरत्न ने मिनिएचर आर्ट सिखने के बाद 108 कड़ी की पेन्सिल की नोक से चैन बनाकर भी अपने नाम वर्ल्ड रेकॉर्ड किया था। जिसकी लम्बाई 21.3 सेंटीमीटर थी, जिसे असली चैन की तरह पहना भी जा सकता है। चैन को बनाने के लिए नवरत्न को 10 दिन का समय लगा था।

यह भी पढ़ें : कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली में हुई भिड़ंत, टैक्टर दो हिस्सों में बंटा, देखें वीडियो