23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुरवासियों को 15 अगस्त से मिलने वाली है एक और बड़ी सौगात, यहां पढ़ें ताजा अपडेट

New Bus Stand In Jaipur : जयपुर में हीरापुरा बस टर्मिनल जो 1 सितंबर से शुरू होने वाला था अब 15 अगस्त से इसका संचालन होगा। ऐसे में रोडवेज की 25 प्रतिशत बसें इसी टर्मिनल से अजमेर रूट पर चलेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Jul 10, 2024

Hirapura Bus Stand : अजमेर रोड स्थित हीरापुरा बस टर्मिनल से बसों का संचालन 15 अगस्त से शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मंगलवार को परिवहन मुख्यालय में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रेया गुहा ने यातायात पुलिस, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड(जेसीटीएल), परिवहन, रोडवेज के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से सिंधीकैम्प से अजमेर जाने वाली रोडवेज की 25 प्रतिशत बसें हीरापुरा बस टर्मिनल होते हुए अजमेर के लिए संचालित होंगी।

यह होगा बसों का रूट

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रेया गुहा ने बताया कि ये सभी बसें सिंधी कैम्प से चलकर हीरापुरा बस टर्मिनल होते हुए अजमेर जाएंगी। इसके साथ ही इस मार्ग पर संचालित होने वालीं सभी स्टेट कैरीज और लोक परिवहन सेवा की बसों का संचालन भी हीरापुरा बस टर्मिनल से ही किया जाएगा। गुहा ने बताया कि इससे सिंधीकैम्प पर भीड़भाड़ में कमी आएगी, साथ ही आमजन को जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। बैठक में उन्होंने जेसीटीएल के अधिकारियों को शहर के विभिन्न हिस्सों से हीरापुरा के लिए अपनी सिटी ट्रांसपोर्ट सेवाओं के विस्तार के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : Good News ! जयपुरवासियों को जल्द मिलने वाली है एक और बड़ी सौगात, यहां पढ़ें ताजा अपडेट