
जयपुर। वर्तमान में बदलते समय के साथ लोगों की डॉग के प्रति पंसद भी बदल गई हैं ऐसा कहना है डॉग एक्सपर्ट वीरेन शर्मा का, उनका कहना है कि पहले के लोग जहां जर्मन सेपट, पोमेरेनियन जैसे डॉग पसंद करा करते थे। लेकिन वर्तमान में जयपुर राइट्स को गोल्डन रिट्रीवर, सीडजू , बीगल जैसे डॉग सबसे ज्यादा पंसद आ रहे है। कोविड के बाद से ही लोगों के बीच चल रहे डॉग ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिला हैं। जहां कोविड से पहले लोग स्ट्रीट डोग को नापसंद करा करते थे। लेकिन कोविड टाइम में बहुत से लोगों ने स्ट्रीट डॉग को अपनाया हैं और वह लोगो को पंसद भी आए हैं। उन्होंने कहां कि आज के समय में लोग मुहूर्त निकालकर भी डॉग खरीद रहे हैं। इसी के साथ लोग यह भी तय कर रहे है कि डॉग की डिलीवरी कब कि जाए। इन सभी बातों का ध्यान रखकर ही जयपुर राइट्स डॉग का चयन कर रही है।
गर्मियो और सर्दियों में ऐसे रखे अपने पालतू डॉग का ध्यान-
डॉग एक्सपर्ट वीरेन शर्मा बताते है कि सर्दियों में डॉग सबसे ज्यादा खुश रहना पंसद करते हैं। सर्दियों का सीजन आते ही लोग पालतू डॉग को अनगिनत बाहर की चीजे खिलाने लग जाते है, लेकिन हमें ऐसा नही करना चाहिए, डॉग को घरेलु खाना खिलाकर ही उसका पैट भरना चाहिए। गर्मियों में भी हमें अपने डॉग को ज्यादा माइनस टेंप्रेचर में नहीं रखना चाहिए। प्रत्येक जीव किसी भी मौसम में ढल जाने का साहस रखता है ऐस में हमें आर्टिफिशियल टेंप्रेचर का प्रयोग नही करना चाहिए। गर्मियों में डॉग को रोज नही नहलाना चाहिए डॉग को कम से कम दस दिन में एक दिन नहलाना चाहिए।
स्ट्रीट डॉग भी लोगों का आ रहे बहुत पंसद-
आज के समय में लोगों की धारण बन चुकी है कि स्ट्रीट डॉग पालतु डॉग नही बन सकते है, लेकिन यह सरासर गलत है आज के समय में भी लोगों की स्ट्रीट डॉग के प्रति दिवानगी बढ़ी हैं। बहुत से लोगों नें स्ट्रीट डॉग को अपनाया है और स्ट्रीट डॉग को अपने घर में रखना शुरु कर दिया है। जयपुर में छ: हजार से भी ज्यादा फैमिली नें स्ट्रीट डॉग को अपनाया है और वह उनके साथ खुश है। स्ट्रीट डॉग भी आपकों प्यार देनें में कोई कमी नही रखेंगे कमी रहेगी तो आपके प्यार और सहयोग की रहेगी।
मुहूर्त निकालकर लोग खरीद रहे है पालतू डॉग-
आज के समय में लोग मुहूर्त निकालकर डॉग खरीदना पसंद कर रहे हैं। लोग ऐसे डॉग को अपने घर में लाना चाहते है जो उनके लिए शुभ हो और उनकी तरक्की दिन दूनी रात चौगुनी कर दें। वर्तमान में आज विशेष मुहुर्त पर लोग डॉग को घर लाना चाहते है। पंडित जी से एक शुभ तिथि का मुहुर्त निकाल कर ही डॉग को अपने घर में गृह प्रवेश करवाते हैं। इसी के साथ ही लोग अपनें नक्षत्रों और राशि के आधार पर भी शुभ रंग के आधार पर डॉग का चयन करते हैं।
Updated on:
25 Jan 2024 11:40 am
Published on:
25 Jan 2024 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
