13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Jaipur Rhythm Festival’- जेकेके में 24 फरवरी को

जवाहर कला केन्द्र में 24 फरवरी को शाम 6.00 बजे ‘जयपुर रिद्म फैस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें जयपुर की सुपरचित सिंगर और कोरियोग्राफर वीणा मोदानी के निर्देशन में जयपुर के अनेक प्रतिभावान कलाकार गायन और नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 20, 2022

वीणा मोदानी के निर्देशन में जयपुर के कई कलाकार देंगे गायन और नृत्य की प्रस्तुति

रंगायन ऑडिटोरियम में शाम 6.00 बजे से होगा समारोह

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र में 24 फरवरी को शाम 6.00 बजे ‘जयपुर रिद्म फैस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें जयपुर की सुपरचित सिंगर और कोरियोग्राफर वीणा मोदानी के निर्देशन में जयपुर के अनेक प्रतिभावान कलाकार गायन और नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। ये समारोह वीणा मोदानी अकादमी ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट जयपुर की ओर से आयोजित किया जाएगा। अकादमी अपने सामाजिक सरोकारों के तहत शहर में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए चल रहे स्कूलों के विद्यार्थियों को भी निःशुल्क गायन और नृत्य का प्रशिक्षण देती है। इस समारोह में इन स्कूलों के बच्चों की भी प्रस्तुति होगी। अकादमी में इस समारोह के लिए एक खास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है , इस शिविर में तैयार प्रस्तुतियों का ही इस समारोह में प्रदर्शन किया जाएगा।

'विद्रोही' सीरियल में दिखेंगे जयपुर पिंक सिटी के रीवल गौतम


स्टार प्लस चैनल 'विद्रोही' सीरियल में दिखेंगे जयपुर के रीवल गौतम जो अभी मुंबई में कई सीरियल्स में अपनी पहचान बना चुके हैं ।रीवल गौतम बेटी फाउंडेशन के ब्रांड मॉडल भी हैं । 11 वर्ष के रीवल गौतम कई विज्ञापन शूट प्रिंट शूट और फैशन शो कर चुके हैं । वे कई प्रोजेक्ट में जैसे क्राइम पेट्रोल , मेरे साईं ,मौका ए वारदात, प्यार तूने क्या किया ,विद्रोही ,में लीड रोल की भूमिका निभा चुके हैं।

89 यूनिट रक्त एकत्र
जयपुर।
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में सप्ताहिक सेवा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक नितिन और नीरज चतुर्वेदी ने बताया कि आयोजन स्थल मालवीय नगर स्थित चतुर्वेदी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सप्ताहिक गतिविधियों के तहत चित्रकला और रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सप्ताह के अंत में रक्तदान शिविर के माध्यम से 89 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व महापौर विष्णुलाटा, स्थानीय पार्षद विचार व्यास और रामनिवास जोनवाल, रूपेंद्र चंपावत, नारायण नैनावत, के के शर्मा और धीरज चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बीएल चतुर्वेदी ने शिविरार्थियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए ।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग