11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुरः घाट की गूणी टनल से गुजरना 1 अप्रेल से महंगा, रिंग रोड पर 20 रुपए तक टोल में बढोतरी

घाट की गूणी टनल से गुजरने वाले वाहन चालको को एक अप्रेल से अधिक टोल देना होगा। नगरीय विकास विभाग ने टोल में 5 रुपए से 20 रुपए तक की बढोतरी कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur ring road and ghat ki guni tunnel toll price hike

जयपुर। घाट की गूणी टनल से गुजरने वाले वाहन चालको को एक अप्रेल से अधिक टोल देना होगा। नगरीय विकास विभाग ने टोल में 5 रुपए से 20 रुपए तक की बढोतरी कर दी है। एक अप्रेल से टोल से गुजरने वालों केा अधिक टोल देना हेागा।

मोटर लोरियां, बसें, मिनी बसे और अन्य मशीनरी वाहनों को 70 की जगह 75 रुपए टोल देना होगा। वहीं 5 टन वजन क्षमता वाले ट्रकों को 140 रुपए की बजाय 155 रुपए टोल देना होगा, वहीं मल्टी ऐक्सल ट्रक व ट्रेलर को 230 के बजाय 250 रुपए टोल देना होगा।

रिंग रोड पर 20 रुपए तक टोल में बढोतरी
रिंग रोड से गुजरने वाले वाहनों को एक अप्रेल से अधिक टोल देना होगा। एनएचएआई ने सीतापुरा टोल प्लाजा पर 1 अप्रेल से 5 से 10 रुपए तक की बढोतरी की है। कार, जीप, और वैन वालों को 50 रुपए, ट्रक वालों को 85 रुपए, 2 चक्के ट्रक वालों को 175 रुपए और 3 चक्के ट्रक वालों को 195 रुपए चुकाने होंगे। वहीं हिंगोनिया टोल पर कार, जीप को 55 रुपए, मिनी बस और मिनी ट्रक को 90 रुपए, बस व ट्रक को 90 रुपए चुकाने होंगे। वहीं 2 चक्के ट्रकों को 190 और 3 चक्के ट्रकों को 205 रुपए चुकाने होंगे।