जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह करीब तीन घंटे की बारिश में (heavy rain in jaipur) जहां नगर निगम, जेडीए और प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। वहीं प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह के वार्डों में भी पानी भरने से मरीज परेशान होते रहे। उधर, शहर की बाहरी कॉलोनियों भी बरसात के बाद लबालब हो गईं। सीकर रोड पर इतना पानी भर गया कि गाड़ियां तक तैरने लगीं। वहीं, परकोटे में भी हालात खराब हो गए। जौहरी बाजार में दुकानों तक पानी पहुंच गया और कुम्हारों की नदी में तेज बहाव से घरों के बाहर रखा सामान ही बह गया। मानसरोवर के विजय पथ तिराहे पर सड़क बह गई।
तेज बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी। मुख्य सड़कों का पानी तो बारिश के आधा से एक घंटे के बीच निकल गया। वहीं, कॉलोनियों में बुरा हाल हो गया। कॉलोनी प्रवेश द्वार पर पानी जमा हो गया। शहर के बाहरी इलाकों की कॉलोनियों में तो जैसे बाढ़ हालात हो गए।