21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में स्क्रैप व्यापारी से 33 लाख रुपए की लूट, आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर, रुपए का बैग लेकर फरार हुए लुटेरे

पीडि़त व्यापारी पहले हॉस्पिटल पहुंचा और पुलिस को शाम 7 बजे वारदात की सूचना दी। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में केद हो गई। घटना से कुछ क्षण पहले ही एक अन्य युवक तेजी से भाग कर जाते नजर आ रहा है। लुटेरों के साथ उस युवक के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Loot With Scrap Dealer In Jaipur

जयपुर में स्क्रैप व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर 33 लाख रुपए लूटे, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

Loot With Scrap Dealer In Jaipur : राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर में धनश्री टावर के बाहर पार्किंग में शुक्रवार शाम को स्क्रैप व्यापारी गर्व खंडेलवाल की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर 33 लाख रुपए लूट ले जाने का मामला सामने आया है। व्यापारी एक ऑफिस से रुपए लेकर विश्वकर्मा स्थित गोदाम जाने के लिए कार के पास पहुंचा, तभी व्यापारी से कदम से कदम मिलाकर चल रहे एक लुटेरे ने वारदात को अंजाम दिया। व्यापारी ने बैग कसकर पकड़ लिया तो कुछ दूरी पर खड़े लुटेरे के दूसरा साथी भी वहां आ गया। दोनों लुटेरे रुपए रखा बैग छिनकर भाग गए। वारदात शुक्रवार शाम 5 बजे हुई।

पीडि़त व्यापारी पहले हॉस्पिटल पहुंचा और पुलिस को शाम 7 बजे वारदात की सूचना दी। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में केद हो गई। घटना से कुछ क्षण पहले ही एक अन्य युवक तेजी से भाग कर जाते नजर आ रहा है। लुटेरों के साथ उस युवक के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

घात लगाए थे लुटेरे
लुटेरों को जानकारी थी कि व्यापारी के पास मोटी रकम है और वह रुपए अपने साथ लेकर जाएगा। लुटेरे पहले से घात लगाकर वहां मौजूद थे। व्यापारी रुपए ले जाने के लिए अपने दोस्त की कार में लेकर आया था। पुलिस व्यापारी के परिचित, मिलने वाले और व्यापार से संबंधित लोगों की भी जानकारी जुटा रही है।