17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर की बेटी ईमान मोही ने किया देश का नाम रोशन, इंडो​नेशिया में आयोजित ह्यूमन राइट काउसिंल में जीता अवार्ड

जयपुर की 20 वर्षीय ईमान मोही ने ने इंडोनेशिया में आयोजित एशिया वर्ल्ड मॉडल यूनाइटेड नेशनंस कॉन्टेस्ट में जीता अवॉर्ड, ह्यूमन राइट काउंसिल पर रखे अपने विचार  

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Nov 20, 2019

man Mohi

जयपुर की बेटी ईमान मोही ने किया देश का नाम रोशन, इंडो​नेशिया में आयोजित ह्यूमन राइट काउसिंल में जीता अवार्ड

जयपुर. आए दिन बढ़ रही मानवीय हिंसाओं पर रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए जाएं जिससे देश एक आइकन के तौर पर पहचान बना सके। इसके लिए गंगापोल निवासी 20 वर्षीय ईमान मोही ने हाल ही इंडोनेशिया में आयोजित एशिया वर्ल्ड मॉडल यूनाइटेड नेशनंस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया। साथ ही गोल्डमेडल भी जीता है। ईमान ने बताया कि पूरे वर्ल्ड से इस कॉन्टेस्ट में 130 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

ईमान ने राजस्थान और देश को रिप्रजेंट कर ह्यूमन राइट काउसिंल में इंडिया बेस्ट डेलिगेट अवॉर्ड अपने नाम कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। ईमान फिलहाल आरटीयू से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक कर रही है। ईमान ने बताया कि सस्टेनेबल डवलपमेंट गॉल्स 2030 विषय पर सभी प्रतिभागियों से सुझाव मांगे गए। इस आधार पर उनका चयन किया गया।

वहां ग्लोबल लेवल पर मानवाधिकारों में बदलाव कर किस तरह से मुद्दों को हल करने पर चर्चा हुई। वहीं इसमें सुधार के लिए रीजनल ह्यूमनराइट बनाने पर मंथन किया।

इन पांच केटेगरी में दिए अवॉर्ड

बेस्ट डेलिगेट अवॉर्ड, मोस्ट आउटस्टेडिंग डेलिगेट, वर्बल कमांडेटेशन, होनरेबल मेंशन, बेस्ट पॉजिशन पेपर केटेगरी में यह अवॉर्ड दिए गए। मानवाधिकारों के बेहतर बनाने के लिए अन्य देशों ने भी बिना मशीनीकरण के मानवाधिकारों के विकास के लिए क्षेत्रीय मानवाधिकार तंत्र स्थापित करने के बारे में संकल्प दिया।