
जयपुर के शिल्पकार लक्ष्मण व्यास ने तैयार किया संसद भवन में लगा अशोक स्तंभ
देश का नया संसद भवन बन कर तैयार हो चुका है, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन को देश को समर्पित करेंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि संसद भवन की इमारत पर स्थापित किए गए अशोक स्तंभ बनाने का काम राजस्थान के जाने माने शिल्पकार और राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मणव्यास ने किया था। अपनी खुशी का इजहार करते हुए लक्ष्मण व्यास ने बताया कि संसद भवन पर स्थापित अशोक स्तंभ को तैयार करने में उन्हें 5 महीने का वक्त लगा था। इस दौरान उनकी 40 लोगों की टीम ने दिन-रात एक करके इसे तैयार किया। मूर्ति को खास तौर पर जंग रोधक बनाया गया है, जिसमें नब्बे फीसदी तांबे और दस प्रतिशत टीन का इस्तेमाल किया गया, जिससे सालों तक स्टेच्यू को कोई नुकसान ना हो। मूर्ति को बनाने के बाद इसे अलग-अलग 150 टुकड़ों में दिल्ली ले जाकर असेंबल किया गया।
यह खासियत है अशोक स्तंभ की:
व्यास के मुतािबक अशोक स्तंभ की ऊंचाई करीब 21 फीट है। इसका डायमीटर 38 फीट चौड़ा है। इटालियन लॉस्ट वैक्स पद्धति से इसे तैयार किया गया है, जिसमें डिजाइन के साथ किसी प्रकार के बदलाव की गुंजाइश ना के बराबर रहती है। इस दौरान मॉडल में वैक्स को उपयोग में लाकर भट्टी में तपाया जाता है, जिसमें वैक्स के पिघलने के बाद वजन की अगर बात की जाए तो यह है कुल 9 टन 620 किलो का है। लक्ष्मण व्यास के मुतािबक उनके पुत्र और शिल्पकार गौतम व्यास ने भी इसे बनाने में अपनी भूमिका निभाई है।
लक्ष्मण बोले, गर्व की बात
संसद भवन के लोकार्पण को लेकर लक्ष्मण व्यास ने कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि वह इसके निर्माण कार्य का हिस्सा रहे हैं। यह उनके जीवन का सबसे बड़ा काम था जो उन्होंने सफलतापूर्वक पूरा किया।
राजस्थान का यह भी योगदान
राजस्थान के सरमथुरा ने बलुआ पत्थर, स्टोन जाली वक्र्स राजनगर, लाल लाख जैसलमेर , केसरिया ग्रीन स्टोन उदयपुरसे मंगवाया गया।
Published on:
27 May 2023 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
