31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर : बाल साहित्य लेखिका डॉ सुशीला शर्मा की “हौसले की उड़ान” को मिला सम्मान

बाल साहित्य लेखिका डॉ सुशीला शर्मा द्वारा लिखित "हौसले की उड़ान" बाल कहानी संग्रह को साहित्य संगीत संगम संस्था, आगरा के 38वें वार्षिकोत्सव में बाल साहित्य साधना क्षेत्र में डॉ शशि गोयल प्रदत्त साधना सम्मान से विभूषित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur's literature writer Dr. Sushila Sharma's Hausle ki Udan Awarded

जयपुर।

जयपुर की बाल साहित्य लेखिका डॉ सुशीला शर्मा द्वारा लिखित "हौसले की उड़ान" बाल कहानी संग्रह को साहित्य संगीत संगम संस्था, आगरा के 38वें वार्षिकोत्सव में बाल साहित्य साधना क्षेत्र में डॉ शशि गोयल प्रदत्त साधना सम्मान से विभूषित किया गया। यह भव्य समारोह आगरा के तीन तारा 'ग्रांड होटल' में आयोजित हुआ।

सम्मान समारोह के दौरान देश भर के अन्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा विकास प्राधिकरण आयुक्त आईएएस डॉ.राजेन्द्र पैंसिया थे।

संस्था के चेयरमैन साहित्य क्षेत्र की जानी मानी हस्ती डॉ राजेंद्र मिलन, सचिव श्री सुभाष सक्सेना एवं संयोजक सुशील सरित द्वारा इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन संपन्न किया गया। 'साहित्य संगीत संगम संस्था' आगरा विगत 38 वर्षों से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं का सम्मान करती आ रही है।

Story Loader