
जलधारा पार्क
जयपुर। पर्यावरण के संरक्षण और पानी के महत्व को दर्शाता शहर का एक शानदार पार्क जिसमें मानव निर्मित झरने, पेड पौधें और दिलचस्प मुर्तिया है, जो उसकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करती हैं। जेएलएन मार्ग पर स्थित "जलधारा" पार्क अपनी जलीय सुंदरता की वजह से जाना जाता हैं। इस पार्क की सुंदरता को देखकर पर्यटक लाखों कोसों दूर से इसे देखने के लिए खिंचे चले आते है। 2010 में बना यह कृत्रिम पार्क आज भी अपनी सुंदरता में बड़े-बड़े पार्को को टक्कर देता हैं। गर्मी से बचने और गर्मियों में घुमने के लिए एख अच्छा प्लान हो सकता है। पार्क में बनाया हु्आ झरना औऱ बड़ा सा फव्वारा आपकों गर्मी में भी सर्दी का अहसास करने वाला हैं।
पार्क में बना फाउंटेन और झरना जल सुंदरता का एक अनुठा उदाहरण-
जलधारा पार्क में बना फाउंटेन और झरना जल की सुंदरता को प्रदर्शित करने का एक अनूठा और सुंदर प्रयास है। पार्क में शुरुआती कदम के साथ सिढ़ियों से नीचे उतरते ही सबसे पहले एक बड़े से फाउंटेन का दीदार होता है जिसे देखने पर लगता है कि पानी एक तेज़ धारा के रुप में आसमान को छूने को बेहताब हैं। मानव निर्मित झरना जो जलधारा के उद्देश्य को चरितार्थ करने का काम करता हैं। पार्क में बने फाउंटेन और झरने को देखने पर लगता हैं कि हम किसी जल नगरी में आ चुके है।
वॉटर रिसायकलबिन एक अच्छा उदाहरण-
जलधारा के बारे में जानने लायक सबसे खास और अनोखी यह है कि जलधारा में जिस पानी का इस्तेमाल किया जाता है वह रिसायकिलबिन के तहत प्रयोग किया जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी की हर साल जो लाखों गैलन गंदा पानी नालों से होता हुआ शहर में कीचड़ और दुर्गन्ध पैदा करता है उसी जल को रिसाइकिलबिन करके इतनी खूबसूरती से प्रयोग किया गया है। खास बात यह है कि यह जल बहते हुए बहुत ही निर्मल दिखाई देता है और दुर्गंध का नामोनिशान भी नहीं हैं।
जलधारा एक शांत और सौम्य वातावरण में बना खूबसूरत उद्यान-
जयपुर विकास प्राधिकरण की क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी योजना के तहत किए गए कार्यों का सुंदर सुबूत नजर आता है। जलधारा मैं पहुंचने पर आपकों एक बार भी महसुस नही होगा कि आप किसी पार्क में बैठे है। बिल्कुल शांत और सौम्य वातावरण में बना यह पार्क आपको एकांत वातावरण प्रदान करता हैं। इस पार्क में बैठकर आप पुस्तक पढ़ने और अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं।
Updated on:
19 Jan 2024 04:29 pm
Published on:
19 Jan 2024 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
