
आतंकी फिरोज को रतलाम लेकर जाती एनआईए की टीम
जयपुर। जयपुर दहलाने की साजिश में शामिल आतंकी रतलाम निवासी फिरोज को जयपुर की नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम रतलाम लेकर पहुंची। टीम उसे तीन से चार जगह ले गई जहां पर मौका तस्दीक कराया। डीसीपी पंकज कुमार मीणा के नेतृत्व में टीम आंतकी रतलाम निवासी फिरोज को लेकर रतलाम पहुंची। मौका तस्दीक कराने के बाद जयपुर एनआईए की टीम दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एनआईए फिरोज को लेकर वापस रवाना हो गई।
सुरक्षा कारणों के चलते एनआईए ने आरोपी को कुछ समय पहले भोपाल की सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया था। यहां से उसे एनआईए की टीम न्यायालय से वारंट पर अपने साथ ले गई थी। किसी को भनक नहीं लगे इसके लिए एनआईए टीम फिरोज को लेकर रात को ही रतलाम पहुंची। रात को ही टीम फिरोज को उसकी बहन रेहाना के घर ले गई, जहां उसने गिरफ्तारी से पहले शरण ले रखी थी।
इसके बाद उसे सैफुल्ला के घर और फिर तड़के जुलवानिया रोड स्थित इमरान के पोल्ट्री फार्म ले जाया गया। यहां टीम ने जांच की कि इस स्थान पर उसने किन-किन लोगों के साथ मिलकर साजिश रची थी। जांच कार्य सुबह छह बजे तक पूरा कर लिया गया और फिर आरोपी को स्टेशन रोड थाने लाकर कड़ी सुरक्षा में लॉकअप में रखा गया।
राजस्थान के निम्बाहेड़ा में 30 मार्च 2022 को कार में विस्फोटक सामग्री ले जाते हुए अल्तमस, सैफुद्दीन उर्फ सैफुल्लाह निवासी शैरानीपुरा एवं जूबेर निवासी आनंद कॉलोनी को गिरफ्तार किया था। इनसे 12 किलो विस्फोटक पाउडर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी।
जांच में पता चला कि ये तीनों कट्टरपंथी संगठन 'अल सूफा' ग्रुप के सदस्य हैं। मामले में एनआईए ने कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फिरोज पर एनआईए ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। उसे 1 और 2 अप्रेल 2022 की दरम्यानी रात को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया था।
एनआईए की टीम फिरोज को लेकर रतलाम आई थी। उन्होंने सहयोग के लिए फोर्स की मांग रतलाम पुलिस से की थी। हमने उन्हें उनकी जरूरत के हिसाब से फोर्स उपलब्ध करवा दी थी।
अमित कुमार, एसपी, रतलाम
यह भी पढ़ें
Updated on:
03 May 2025 07:30 am
Published on:
03 May 2025 07:29 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
