
Jaipur Metro: जयपुर। राजधानी में जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पर अंतिम मुहर लग गई है। 11500 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट की लागत बताई गई है। मेट्रो अधिकारियों की मानें तो रूट 43 किमी का होगा। एक से सवा किमी के बीच एक मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किया गया है।
सीतापुरा से टोडी मोड़ तक का रूट फेस-2 में फाइनल किया गया है। केंद्र सरकार के सहयोग से काम आगे बढ़ेगा। दरअसल, 10 अप्रेल को मेट्रो फेज 2 को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक ली थी। उसमें कुछ संशोधन बताए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ड्राफ्ट डीपीआर में बदलाव किया गया।
ड्राफ्ट डीपीआर में मेट्रो को एयरपोर्ट के पास रखा गया था, लेकिन अब स्टेट हैंगर होते हुए टर्मिनल -2 तक ले जाया जाएगा। हालांकि, ये रूट भूमिगत होगा। खासा कोठी पुलिया पर पहले और प्रस्तावित दूसरे चरण कनेक्ट होंगे।
ड्राफ्ट डीपीआर सीतापुरा से आगे रिंग रोड तक का प्लान बनाया था, लेकिन बजट घोषणा सीतापुरा से टोडी मोड़ तक ही थी। ऐसे में मेट्रो प्रशासन ने इसी हिस्से की डीपीआर को अंतिम रूप दिया है। सीतापुर से रिंग रोड तक पांच मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए थे जो भविष्य में बनेंगे।
यह भी पढ़ें
Published on:
03 May 2025 06:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
