1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर कार चढ़ाने का प्रयास, नाहरगढ़ रोड जैसा हादसा होने से बाल-बाल बचा

Jaipur News: चांदपोल बाजार में रास्ता रोक शराब दुकान का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की तरफ एक कार तेज रफ्तार में आने से अफरा-तफरी मच गई।

2 min read
Google source verification
jaipur

प्रदर्शन करती महिलाएं और इनसेट में कार चालक से झगड़ते लोग

जयपुर। चांदपोल बाजार में रास्ता रोक शराब दुकान का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की तरफ एक कार तेज रफ्तार में आने से अफरा-तफरी मच गई। सेवानिवृत्त कार चालक फौजी हॉर्न बजाते हुए रफ्तार में ही कार दौड़ा रहा था, तभी पुलिस व कुछ लोगों ने सड़क के बीच में आकर बड़ी मुश्किल से कार को रुकवाया। कार की रफ्तार देख लोगों के जेहन में नाहरगढ़ रोड पर पिछले दिनों हुए हादसे की यादें ताजा हो गईं। हादसे में कार से तीन लोग कुचले गए थे जबकि आठ अन्य घायल हो गए थे।

आक्रोशित लोगों ने कार चालक पर प्रदर्शन करने वालों पर वाहन चढ़ाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। कुछ लोगों ने चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया। वहीं कुछ ने कार में तोड़-फोड़ कर दी। कोतवाली थाना पुलिस चालक को भीड़ से बचाकर अपने साथ ले गई। चालक के साथ कार में उसका परिवार भी था। चालक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस के अनुसार चांदपोल बाजार गोविंदरावजी के रास्ते स्थित तीन साल पुरानी शराब की दुकान के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। दुकान बंद करवाने की मांग को लेकर सुबह 10.30 बजे से बड़ी संख्या में महिलाएं चांदपोल बाजार में धरने पर बैठ गईं। पुलिस ने चांदपोल गेट से छोटी चौपड़ की तरफ जाने वाले मार्ग को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया। शाम करीब साढ़े पांच बजे तक प्रदर्शन जारी था, तभी चांदपोल गेट की तरफ से आया कार चालक पहले वाहन को छोटी चौपड़ से चांदपोल गेट की तरफ आने वाली सड़क पर गलत साइड ले जाने लगा। इससे जाम लग गया।

गुस्साई भीड़ ने की कार में तोड़-फोड़

स्थानीय निवासी विमल गुप्ता ने बताया कि कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने गलत साइड से आए कार चालक को रोका और उसे वापस चांदपोल गेट की तरफ भेजा, लेकिन चालक जयलालमुंशी के रास्ते स्थित कट पर बैरिकेड्स हटाकर प्रदर्शन करने वालों की तरफ कार तेजी से दौड़ाई। थानाधिकारी राजेश व अन्य ने सड़क पर आकर कार रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। हालांकि प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं से कुछ दूर पहले जाकर कार रुकी। इससे लोग आक्रोशित हो गए। कार चालक ने धमकी दी तो लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी।

यह भी पढ़ें: जयपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, नशे में दौड़ाई SUV, 9 को कुचला, 3 की मौत

इसे गिरफ्तार किया

कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मूलत: करौली हाल जामडोली निवासी कार चालक अवधेश राजावत को शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार किया। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Jaipur Metro Phase-2 की DPR पर लगी मुहर, 11500 करोड़ रुपए होंगे खर्च, जानें कितनी दूरी पर होंगे स्टेशन