2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Hit And Run: पिता के सामने एक साथ बेटे-बेटी की अर्थी निकली तो मचा कोहराम

Jaipur Hit And Run Case: पिता रामेश्वर सिंह ने बेटे वीरेंद्र और बेटी ममता कंवर की अंतिम यात्रा एक साथ निकालने का निर्णय लिया। इसके बाद दोनों के शव घर पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई।

2 min read
Google source verification
Virendra-Mamta-Kanwar

मृतक वीरेंद्र और बहन ममता कंवर

जयपुर। नाहरगढ़ रोड पर हिट एंड रन मामले में सोमवार रात दो की मौत के बाद तीसरे व्यक्ति की मंगलवार सुबह मौत हो गई। हादसे में मंगलवार को मरने वाला मृतक वीरेंद्र सिंह शास्त्री नगर हाल अग्रसेन नगर महेश नगर निवासी था। उसकी बहन ममता कंवर की एक दिन पहले ही मौत हो गई थी। भाई-बहन की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।

पिता रामेश्वर सिंह ने बेटे वीरेंद्र और बेटी ममता कंवर की अंतिम यात्रा एक साथ निकालने का निर्णय लिया। इसके बाद दोनों के शव घर पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल था। हादसे में मृतक भाई बहन का एक ही श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया तो हर किसी की आंखें नम थी।

वीरेंद्र के पिता रामेश्वर सिंह राजस्थान पुलिस से रिटायर्ड इंस्पेक्टर है। वीरेंद्र के बेटी देवांशी (17) और बेटा जयवर्धन (16) है। वहीं, ममता के एक बेटा है, जो सीए है। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

ये है पूरा मामला

जयपुर परकोटा में सोमवार रात करीब 9.30 बजे नाहरगढ़ थाने के सामने से आधा किमी दूर तक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। जो सामने आया कार चालक ने उसी को चपेट में लिया। कार ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों व कई दोपहिया वाहनों को भी चपेट में ले लिया। इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। बाद में कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया। घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए और गलियों में तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने की बात को लेकर आक्रोशित हो गए।

यह भी पढ़ें: जो भी सामने आया… उड़ाता चला गया कार चालक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया आंखों देखा हाल

पुलिस कार को थाने ला रही थी, तभी भीड़ ने कार में तोड़-फोड़ कर दी। भीड़ को उग्र होते देख आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया था। गुस्साए लोगों ने मंगलवार को नाहरगढ़ थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। लोगों ने थाने के बाहर व छोटी चौपड़ पर नारे लगाए और मृतक के परिवार को आर्थिक मदद के साथ आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग की। साथ ही कार चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की भी मांग की।

यह भी पढ़ें: जयपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, नशे में दौड़ाई SUV, 9 को कुचला, 3 की मौत