
जयपुर. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत दौलतपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आरटीओ द्वितीय विद्याधर नगर में पदस्थापित इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान दिया।
सिंह ने कहा कि नशे में वाहन न चलाने का मतलब हादसे को न्यौता देना है। उन्होंने विद्यार्थियों एवं उपस्थित स्टाफ को सड़क सुरक्षा नियम, हेलमेट और सीट बेल्ट का महत्व, वाहन गति नियंत्रण, लेन-अनुशासन, ड्राइव के दौरान मोबाइल का उपयोग न करना, वाहन फिटनेस, वाहन मेंटेनेंस, वाहन पंजीयन, मोटर व्हीकल ड्राइविंग रेग्यूलेशन 2017 और यातायात नियमों पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय सामाजिक उत्तरदायित्व के नोडल अधिकारी डा. अमित शर्मा, मुस्कान फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर समीर नैनावत, रोड सेफ्टी ट्रेनर महेश कुमार शर्मा और स्कूल की प्राचार्य सुमन अग्रवाल उपस्थित रहे।
Published on:
30 Jan 2026 08:28 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
