27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के मंदिरों की पहल, शिवजी को चढ़ाने वाले दूध को एकत्र कर बनाई खीर, गरीबों को खिलाई

Jaipur Religion News : सार्थक पहल- श्रावण सोमवार को 2000 लीटर दूध बचाकर, असहायों को खिलाई खीर ( Religion News In Hindi )

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Jul 29, 2019

jaipur

जयपुर के मंदिरों की पहल, शिवजी को चढ़ाने वाले दूध को एकत्र कर बनाई खीर, गरीबों को खिलाई

जयपुर. jaipur religion : छोटीकाशी में श्रावण के दूसरे सोमवार (Shravan Month 2019 ) को एक ओर आस्था का सैलाब देखने को मिला, तो दूसरी ओर मानव धर्म देखने को मिला। जयपुर ( Jaipur News in hindi ) के शिव मंदिरों में कई संस्थाओं की ओर से अनोखी पहल शुरु की गई। यहां साथ भगवान की पूजा पर चढ़ने वाले दूध को एकत्रित कर उसकी खीर बनाई गई। यह खीर जरूरतमंदों को बांटी गई। साथ ही शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले दूध को बचाने के लिए समझाइश की गई।

इन्होंने की पहल

मानव निर्माण एवं विश्व शांति संस्थान जयपुर, आर्य समाज समन्वय समिति, सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद की ओर से 28 शिवालयों पर दूध को व्यर्थ न बहाने की समझाइश की गई।
संस्था प्रमुख यशपाल यश ने कहा कि मातृशक्ति आमतौर पर दूध का महत्व समझती है, तब ही सामान्य समझाइश से शिवालयों ( Lord Shiva Pooja ) में चढ़ाने दूध ही नहीं ला रही है। जो कोई भी दूध ला रहे हैं वह टीमों द्वारा सांकेतिक परामर्श पर संग्रहण पात्र में डाला जा रहा है। शिवालयों के ( Shiva Pooja in Sawan 2019 ) पुजारी भी दूध को एकत्रित करने में रुचि दिखा रहे हैं।

2000 लीटर दूध बचाया, बनाई खीर

मानसरोवर, मुहाना, महेश नगर, विद्याधर नगर सहित अन्य जगहों से करीब 2000 लीटर दूध बचाकर इस एकत्रित दूध से खीर बनाकर मंदिरोंं सहित कई असहायों को भी खीर वितरित की गई।

अन्य जिलों में भी शुरु की पहल

यशपाल यश ने बताया कि शहर के बाहर गंगापुर, भीलवाड़ा, अजमेर आदि जिलों में अभियान को शुरू किया गया है।

शहर में कावड-कलश यात्राएं निकली

सावन के दूसरे सोमवार को शहर में कावड-कलश यात्राएं निकली। गलता स्नान करने के बाद कावड़ में जल लेकर भक्त रवाना हुए। गलता तीर्थ से अलसुबह से ही कावड़ यात्राएं निकलीं। कावड़ यात्रा के साथ महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं। इस बीच हर-हर महादेव, बोल बम ताडक़ बम के जयकारे गूंजते रहे। आज सोम प्रदोष होने से गलता स्नान के लिए लोग अलसुबह से उमड़े।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग