जयपुर के सिंगर सोमश्वर महादेवन नए गाने के साथ एक बार फिर से चमक बिखेरने वाले है। 27 मई को वे अपने लव सॉन्ग हुजूरेया रिलीज करेंगे। सोमश्वर ने बताया कि इस गाने की शूटिंग बांसवाड़ा में की। हुजूरेया टाइटल से अब तक कोई गाना नहीं बना है, ऐसे में हमने यूनीक अंदाज में इसे बनाते हुए रोमांटक अंदाज पेश करने की कोशिश की है। यह गाना हर यूथ के लिए है, जो प्यार में यकीन करता है, उसमें प्यार का भाव जरूर जगाएगा। उन्होंने बताया कि यह गाना मंजू शर्मा के प्रोडक्शन हाउस यूएसए क्यूब प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया। जिसे विकास शर्मा ‘विक्ज’ ने लिखा है और इसे संगीतमय सोमेश्वर महादेवन ने किया है। इसका म्यूजिक प्रोडक्शन साइनाइड भी सोमेश्वर महादेवन ने किया है।
लव सॉन्ग है हुजूरेया
सोमश्वर ने बताया कि यह सॉन्ग भावों, लय, ताल, सुर और छायाचित्र का अद्भुत मिश्रण है, जो अवश्य ही सुनने वालों के दिलों छुएगा और संगीत प्रेमियों के हृदय में अपनी दीर्घकालिक उपस्थिति दर्ज करवा सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य राजस्थान की उन प्रतिभाओं को पहचान दिलाना है, जो संसाधनों के अभाव में आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। साथ ही कहा कि बांसवाड़ा की खूबसूरत लोकेशन को इस गाने में दिखाया है। गाने का निर्देशन अमन दीप सिंह और डी ओ पी सुरेंद्र राठौड़ ने किया है। गाने में मुख्य भूमिका में सोमेश्वर महादेवन और जयपुर की जानी मानी मॉडल अक्षिता दत्ता निभा रही हैं।