
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहरभर में लगाए जाएंगे हाईटेक कैमरे
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहरभर में लगाए जाएंगे हाईटेक कैमरे
— 35 करोड़ की लागत से लगेंगे कैमरे
— जेडीए, नगर निगम और पुलिस के सर्वे के आधार पर बना प्रोजेक्ट
— स्मार्ट सिटी लिमिटेड करवाएगा संपूर्ण कार्य
— अभय कमांड सेंटर से संचालित होंगे सभी कैमरे
जयपुर। राजधानी जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक—चौबंद करने के लिए शहरभर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Smart City Limited) की ओर से हाईटेक कैमरे (hi-tech cameras) लगायें जाएगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने जेडीए, नगर निगम और पुलिस के सर्वे के आधार पर प्रोजेक्ट बनाया गया है। जिसमें शहरभर में हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे, जिस पर करीब 35 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि शहर में 35 करोड़ रुपए की लागत से हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे अभय कमांड सेंटर को मजबूती मिलेगी। सर्वे के आधार पर कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट को अभय कमांड सेंटर के स्टेफनी के रूप में डवलप किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को बोर्ड मीटिंग में अप्रूव करा लिया गया है, जल्दी उसका टेंडर जारी किया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत शहर में हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे।
Published on:
08 Jul 2021 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
