
यह गाय तो 3 लीटर ही दूध देती है... गुस्साया मालिक पहुंचा थाने, दर्ज करवाया अजब-गजब मामला
यह गाय 15 लीटर दूध प्रतिदिन देगी, ऐसा कहकर मुझे गाय बेची थी। घर लाया तो यह मात्र दो से तीन लीटर ही दूध देती है। इससे मैं परेशान हूं। मेरे साथ ठगी हुई है। न्याय करो। गाय के कम दूध देने का यह अजीब मामला जयपुर में दर्ज कराया गया। न्यायालय में इस्तगासा के जरिए सुजानपुरा निवासी रामावतार शर्मा ने बस्सी थाने में यह मामला दर्ज करवाया।
पीड़ित रामावतार एक बुजुर्ग किसान है। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 को पाटन निवासी परिचित सत्यनारायण शर्मा से मुलाकात हुई। सत्यानारायण ने उन्हें बताया कि पाटन के कैलाश मीना के पास एक अच्छी नस्ल की गाय है। वह प्रतिदिन 15 लीटर दूध देती है। पीड़ित को गाय की आवश्यकता थी, इसलिए 28 अक्टूबर को बेटे के साथ पाटन पहुंच गया। वहां 41 हजार रुपए में गाय का सौदा हो गया।
गाय भी गई, रुपए भी नहीं लौटाए
परिवादी 41 हजार रुपए देकर गाय अपने साथ घर पर लेकर आ गया। अगले दिन गाय ने 2 से 3 लीटर ही दूध दिया। परिवादी ने तुरंत इसकी जानकारी सत्यनारायण व कैलाश को दी। दोनों ने गाय को वापस छोड़कर रुपए ले जाने के लिए कहा। परिवादी ने गाय को वापस कैलाश के घर पहुंचा दिया। रुपए एक दो दिन में लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन आज तक रुपए नहीं लौटाए और न ही 15 लीटर दूध देने वाली गाय दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो कोर्ट की शरण ली
परिवादी ने बताया कि बस्सी थाने में धोखाधड़ी करने के संबंध में मामला दर्ज करवाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। तब कोर्ट की शरण ली। अब मामले की जांच बस्सी थाने के एएसआई को सौंपी गई है।
Published on:
19 Feb 2024 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
