14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में सिल्वन वन, मोर संरक्षण का होगा काम

Sylvan Biodiversity Forest Developed जयपुर। आगरा रोड पर करीब 113 हैक्टेयर भूमि पर सिल्वन जैव विविधता वन विकसित किया जाएगा। इसमें विभिन्न पक्षियों के संरक्षण के साथ ही ईको फ्रेंडली भ्रमण एरिया बनाया जाएगा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने सोमवार को इस परियोजना का online foundation stone शिलान्यास किया।

2 min read
Google source verification
जयपुर में सिल्वन वन, मोर संरक्षण का होगा काम

जयपुर में सिल्वन वन, मोर संरक्षण का होगा काम

Sylvan Biodiversity Forest Developed जयपुर। आगरा रोड पर करीब 113 हैक्टेयर भूमि पर सिल्वन जैव विविधता वन विकसित किया जाएगा। इसमें विभिन्न पक्षियों के संरक्षण के साथ ही ईको फ्रेंडली भ्रमण एरिया बनाया जाएगा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने सोमवार को इस परियोजना का online foundation stone शिलान्यास किया।

यूडीएच मंत्री धारीवाल ने अपने आवास पर इस परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस मौके पर वन मंत्री हेमाराम चौधरी के अलावा विधायक रफीक खान, प्रमुख सचिव वन शिखर अग्रवाल, जेडीसी रवि जैन मौजूद रहे। वहीं सांसद रामचरण बोहरा वीडियो कांफ्रेंस से कार्यक्रम से जुड़े।

जेडीए व वन विभाग मिलकर करेंगे काम
इस मौके पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में इस पार्क की घोषणा की थी। इसका शिलान्यास किया गया है। भूमि वन विभाग की है, जेडीए इसमें चारदीवारी बनाने, पाथ तैयार करने आदि सिविल वर्क करेगा, वहीं पौधाराेपण व योजना के अन्य काम वन विभाग विकसित करेगा। इसका फायदा मीलों तक बसी हुई आबादी एवं कॉलानियों को मिलेगा, लोगों को शुद्ध वायु मिलेगी, ऑक्सीजोन विकसित होगा। इसके साथ ही वन फेफडों की तरह काम करेंगे। वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि परियोजना के तीसरे चरण काम निश्चित समय पर पूरा होगा। आसपास की जनता को पार्क से ज्यादा लाभ होगा। सघन पौधारोपण से पर्यावरण शुद्ध होगा। क्षेत्रीय विधायक रफीक खान ने कहा कि इस पार्क के चारों तरफ आबादी है। लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी।

वन परियोजना में यह होगा खास
आगरा रोड़ घाट की गुणी से लगभग 5 कि.मी. दूर स्थित सुमेल रोड पर सिल्वन जैव विविधता वन परियोजना विकसित होगी। पार्क में करीब 13 किलोमीटर का ट्रेक बनेगा। क्षेत्र के लोगों के साथ ही जयपुर के लोगों को फायदा मिलेगा। इस वन क्षेत्र में विकास के लिए 7.60 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें 3.97 करोड़ में सिविल कार्य होंगे, वहीं 3.63 करोड़ रुपए में वानिकी विकास व संधारण के काम होंगे। परियोजना पर कुल 20 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा। यहां पर 5000 पौधे फायर लेन, घास एवं झाड़िया लगाकर सघन वृक्षारोपण वाटिका क्षेत्र विकसित किया जाएगा। वन में तितली प्रजनन, मोर संरक्षण, चीतल प्रजनन क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।