
Deepshikha Nagpal
अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जयपुर आईं। इस दौरान पत्रिका प्लस से बातचीत में दीपशिखा ने बताया कि उनको जयपुर और राजस्थान का कल्चर काफी पसंद है। उन्हें दाल, बाटी, चूरमा और गट्टे की सब्जी का जायका भाता है। वे जब भी यहां आती हैं, इनका स्वाद लिए बिना नहीं जाती। इस यात्रा के दौरान भी उन्होंने लंच में यही सब लिया है।
नए टैलेंट को एक्टिंग स्कूल में तराशेंगी
दीपशिखा ने बताया कि वे एक्टिंग स्कूल खोलने जा रही हैं, जिसमें हर स्टेट के युवाओं को अभिनय का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनका शो 'पेशवा बाजीराव काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही कई फिल्मों की शूटिंग भी चल रही है। बकौल दीपशिखा, उनको फिल्मों में पहला मौका सदाबहार अभिनेता देव आनंद ने दिया था।
इसके बाद उनका फिल्मी सफर शुरू हो गया, जो आज तक जारी है। उन्होंने कहा कि एक्टिंग स्कूल के संचालन का निर्णय उन्होंने नई प्रतिभाओं को तराशने के लिए किया है। दीपशिखा ने कहा कि उनको राजस्थानी संस्कृति से विशेष लगाव है। वे अक्सर जयपुर आती रहती हैं। यदि मौका मिला तो राजस्थानी भाषा में भी जरूर फिल्म करेंगी।
Published on:
27 Feb 2017 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
