16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर से सूरत की हवाई सेवा शुरू, अहमदाबाद के लिए अब तीन विमानन सेवा

अब अगर आपको जयपुर से सूरत जाना है और रेलटिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जयपुर हवाई अड्डे पर जाकर स्पाइसजेट की नई विमानन सेवा पकड़कर सूरत पहुंच जाइए।

less than 1 minute read
Google source verification
flight.jpeg

,,

जयपुर। अब अगर आपको जयपुर से सूरत जाना है और रेलटिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जयपुर हवाई अड्डे पर जाकर स्पाइसजेट की नई विमानन सेवा पकड़कर सूरत पहुंच जाइए।

इतना ही नहीं शाम को आप घर आना चाहते हैं तो इसी विमान सेवा से वापस आ सकते है। कोरोना काल के बाद जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे पर शुक्रवार को दो और उड़ानों का शुभारंभ हुआ। इसमें स्पाइस जेट ने सूरत के लिए नई विमान सेवा शुरू की है।

स्पाइसजेट के अधिकारियों ने बताया कि विमान SG-3419 रोजाना सुबह 8 बजे जयपुर से सूरत के लिए रवाना होगा। वहीं वापसी में विमान SG-3426 सूरत से रात 9:05 बजे चलकर रात 11 बजे जयपुर हवाई अड्डे आएगा। कपड़ा और रत्न व्यापारियों के लिए यह सेवा काफी मुफीद होगा। वह दिन भर में अपना काम निपटा कर जयपुर वापस आ सकते हैं।

इसके साथ ही स्पाइस जेट ने अहमदाबाद के लिए दूसरी नई सेवा शुरू की है। अभी जयपुर से अहमदाबाद के लिए स्पाइसजेट और इंडिगो की एक—एक विमानन सेवा उपलब्ध है। स्पाइसजेट की नई विमान सेवा रोजाना SG-3433 जयपुर से सुबह 6:45 बजे होगी अहमदाबाद रवाना होगी और अहमदाबाद से शाम 6:15 बजे चलकर SG-3434 7:45 बजे जयपुर आएगी।

मुंबई के लिए भी नई विमान सेवा
कोरोना काल के बाद विमानन सेवा में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को एयर एशिया ने जयपुर हवाईअडडे से नई विमानन सेवा मुंबई के लिए शुरू की है। जयपुर से अभी पांच विमानन सेवाएं मुंबई के लिए संचालित हो रही हैं। अब इन तीन सेवाओं के साथ 18 से अधिक विमानन सेवाओं का संचालन शुरू हो गया है। पहले यह संख्या 6 विमानों तक गिर गई थी।