27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश में धुलता कोरोना का ‘डर’ : 6 दिन में 52233 पर्यटकों ने देखा ‘जयपुर’

कोरोना का डर मानसून की बारिश में धुलता नजर आ रहा है। राजधानी में झमाझम बारिश के बीच मौसम खुशनुमा हुआ तो शहर के पर्यटक स्थल फिर से गुलजार (Tourist place buzzing) होने लगे। लॉकडाउन के बाद यानी 16 जून के बाद शहर के पर्यटन स्थलों पर 2 लाख, 39 हजार, 737 पर्यटक पहुंचे। अगस्त माह में 6 दिन में ही शहर के पर्यटन स्थलों पर 50 हजार से अधिक सैलानी पहुंचे। अभी भी पर्यटकों की पहली पसंद आमेर महल है।

2 min read
Google source verification
बारिश में धुलता कोरोना का 'डर' : 6 दिन में 52233 पर्यटकों ने देखा 'जयपुर'

बारिश में धुलता कोरोना का 'डर' : 6 दिन में 52233 पर्यटकों ने देखा 'जयपुर'

बारिश में धुलता कोरोना का 'डर' : 6 दिन में 52233 पर्यटकों ने देखा 'जयपुर'
— बारिश में 'धुलता' कोरोना का 'डर'
— 239737 पर्यटक पहुंचे लॉकडाउन के बाद पर्यटन स्थलों पर
— पर्यटकों की पसंद : आमेर महल अव्वल, नाहरगढ़ फोर्ट दूसरे नंबर पर

जयपुर। कोरोना का डर मानसून की बारिश में धुलता नजर आ रहा है। राजधानी में झमाझम बारिश के बीच मौसम खुशनुमा हुआ तो शहर के पर्यटक स्थल फिर से गुलजार (Tourist place buzzing) होने लगे। लॉकडाउन के बाद यानी 16 जून के बाद शहर के पर्यटन स्थलों पर 2 लाख, 39 हजार, 737 पर्यटक पहुंचे। अगस्त माह में 6 दिन में ही शहर के पर्यटन स्थलों पर 50 हजार से अधिक सैलानी पहुंचे। हालांकि राजधानी के पर्यटन स्थलों में अभी भी पर्यटकों की पहली पसंद आमेर महल ही है। इन 6 दिनों में ही आमेर महल देखने के लिए 14 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। वहीं पर्यटकों की दूसरी पसंद नाहरगढ फोर्ट बन गया, जहां पिछले 6 दिनों में ही 12 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। हवामहल भी 11 हजार से अधिक पर्यटकों ने देखा।

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधिकारियों की मानें तो एक अगस्त से 6 अगस्त तक यानी 6 दिन में ही राजधानी के पर्यटन स्थलों को रिकॉर्ड 52 हजार 233 पर्यटकों ने देखा। लॉकडाउन के बाद जून माह के 15 दिनों में 19 हजार, 278 पर्यटकों ने जयपुर के पर्यटन स्थल देखें। जबकि लॉकडाउन से पहले एक अप्रेल से 16 अप्रेल तक 69 हजार 981 पर्यटकों ने राजधानी के पर्यटन स्थलों को देखा। जुलाई माह में 1 लाख 68 हजार, 226 पर्यटकों ने जयपुर के आमेर महल, नाहरगढ फोर्ट, हवामहल सहित अन्य पर्यटन स्थल देखने पहुंचे।

अगस्त में सबसे अधिक पर्यटक पहुंचे आमेर
अगस्त माह के 6 दिन के आंकड़ों पर नजर डाले तो सबसे अधिक पर्यटक आमेर महल पहुंचे, यहां 14 हजार, 316 पर्यटकों ने महल देखा। वहीं दूसरे नंबर पर नाहरगढ रहा, जहां 12 हजार, 214 पर्यटक पहुंचे। तीसरे स्थान पर हवामहल रहा, जिसे 11 हजार, 227 पर्यटकों ने देखा। जबकि जुलाई माह में पहले नंबर पर आमेर महल रहा, जबकि दूसरे नंबर पर हवामहल रहा।

विदेशी पर्यटक भी आ रहे घूमने
राजधानी में अब विदेशी पर्यटक भी घूमने आ रहे है। जुलाई माह में आमेर महल में 44 हजार 954 पर्यटक आए, जिसमें 56 पर्यटक विदेशी आए।

अप्रेल के बाद अब तक 3 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे
अप्रेल के बाद राजधानी के पर्यटन स्थलों पर 3 लाख 9 हजार, 718 पर्यटक पहुंचे। इनमें आमेर महल 84 हजार, 431 पर्यटक पहुंचे। जंतर—मंतर 44 हजार, 348 पर्यटक और हवामहल 68 हजार 871 पर्यटकों ने देखा। अल्बर्ट हॉल 37 हजार, 275 पर्यटकों ने देखा, जबकि नाहरगढ़ फोर्ट 68 हजार, 987 पर्यटक पहुंचे। सिसोदिया बाग 3 हजार 252, विद्याधर का बाग एक हजार 61 और ईसरलाट एक हजार 493 पर्यटक पहुंचे।

लॉकडाउन के बाद किस माह में कितने पर्यटक पहुंचे
अप्रेल माह (1 से 16 अप्रेल) — 69,981
जून माह (16 से 30 जून) — 19,278
जुलाई माह (1 से 31 जुलाई) — 1,68, 226
अगस्त माह (1 से 6 अगस्त) — 52,233

अगस्त के 6 दिन कहां कितने पर्यटक
आमेर महल — 14316
नाहरगढ़ फोर्ट — 12214
हवामहल — 11227
जंतर—मंतर — 7607
अल्बर्ट हॉल — 5756
सिसोदिया रानी का बाग — 604
विद्याधर का बाग — 234
ईसरलाट — 275

जुलाई में कहां कितने पर्यटक पहुंचे

आमेर महल — 45610
हवामहल — 39483
नाहरगढ़ फोर्ट — 39013
जंतर मंतर — 24686
अल्बर्ट हॉल — 21081
सिसोदिया रानी का बाग — 2018
विद्याधर का बाग — 576
ईसरलाट — 1089

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग