12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमआई रोड पर रूट डायवर्ट करना बना बड़ी मुसीबत, वाहन चालक परेशान

Jaipur Traffic News : एमआइ रोड पर आकाशवाणी के सामने और खासा कोठी से गणपति प्लाजा के बीच दो रोड कट बंद कर किया गया। यातायात व्यवस्था में बदलाव वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है।

2 min read
Google source verification
26022024jpr162.jpg

Jaipur Traffic News : एमआई रोड पर आकाशवाणी के सामने और खासा कोठी से गणपति प्लाजा के बीच दो रोड कट बंद कर दिया गया। यातायात व्यवस्था में बदलाव वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है। यातायात पुलिस ने रविवार सुबह आठ बजे से यहां नई व्यवस्था की थी। लेकिन दो दिन में यहां व्यवस्था सुचारू होने की बजाय विकट बन गई है। इसके कारण वाहन चालकों के साथ स्थानीय व्यापारी भी परेशान हो रहे हैं।

इस रोड के एक साइड पर ट्रैफिक का दबाव बना हुआ है। आकाशवाणी के सामने वाला कट बंद करने से वाहन चालकों को लंबा रूट तय करना होता है। खासाकोठी, एमआई रोड पर यातायात पुलिस ने प्रायोगिक यातायात व्यवस्था लागू की है। इसके तहत आकाशवाणी कार्यालय के सामने रोड मिडियन कट, कलक्ट्रेट सर्कल से आकर खासाकोठी पुलिया, गणपति प्लाजा तिराहे से यू-टर्न लेकर रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले यातायात के लिए काफी बदलाव किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : जोधपुर में नामी कंस्ट्रक्शन कम्पनी के छह से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स ने की सर्चिंग


यातायात व्यवस्था के बदलाव से पूरा दबाव गणपति प्लाजा एमआई रोड पर आ गया है। वन-वे का समय लगातार बढ़ाया जा रहा है। यातायात में किए जाने वाले बदलाव भले ही प्रायोगिक तौर पर किए जाएं, लेकिन उससे पहले उनकी गहन स्टडी की जानी चाहिए। इससे वाहन चालक, स्थानीय लोग और कारोबारी बुरी तरह प्रभावित होते हैं। मौजूदा बदलाव विफल प्रतीत हो रहा है।
सुरेश सैनी, महासचिव, एमआई रोड व्यापार मंडल

नए रूट को अधिकारी बदल देते हैं। स्थानीय लोगों से चर्चा की जानी चाहिए। अभी खासा कोठी पर बदलाव किया। खासा कोठी से गणपति प्लाजा तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।
- जुगल किशोर शर्मा, एडवोकेट


यातायात हेल्प लाइन 1095, 2565630, 2561256 एवं वॉट्सऐप हेल्प डेस्क 8764866972 पर संपर्क कर सकते हैं।