1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: चोरी के शक में ग्रामीणों ने 2 युवकों को रातभर पेड़ से बांधकर रखा, आंख और जगह-जगह डाला मिर्च पाउडर

जयपुर के फागी उपखंड के घटियाली गांव में चोरी के शक पर ग्रामीणों ने दो युवकों को रातभर पेड़ से बांध दिया और उनकी आंख व अन्य जगह मिर्च पाउडर डाल दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur news

चोरी के शक में दो युवकों को रातभर पेड़ से बांध पीटा

जयपुर के फागी उपखंड के घटियाली गांव में चोरी के शक पर ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ लिया और उनसे मारपीट कर रविवार को रातभर उन्हें पेड़ से बांध दिया और उनकी आंख व अन्य जगह मिर्च पाउडर डाल दिया। इसके बाद सोमवार को ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस को सौंप दिया। मंगलवार को जब युवक जमानत पर छूटे और घर पहुंचे तो परिजनों को आपबीती बताई।

इसके बाद युवक की मां ने बेटे व रिश्तेदार को बंधक बनाकर मारपीट का आरोप लगाते हुए मंगलवार को फागी थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। कमला देवी बागरिया निवासी कुड़ली ने रिपोर्ट में बताया है कि उसका पुत्र सीताराम बागरिया मुहाना मण्डी जयपुर में पिकअप चलाता है।

सीताराम व उसका रिश्तेदार कालू बागरिया रविवार रात पिकअप से गांव कुड़ली आ रहे थे। हचुकड़ा गांव के पास जंगल में रात करीब दस बजे वे शौच करने के लिए रुक गए। तभी मोटरसाइकिलों पर आए 8-10 लोगों ने उनके साथ मारपीट की और जबरन घटियाली गांव ले गए। जहां पेड़ से बांधकर दोनों के साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने दोनों की आंख व अन्य जगह मिर्च पाउडर डाला और उन पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को सौंप दिया।

शांति भंग के आरोप में किया था गिरफ्तार

ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। उन्हें शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। मारपीट करने की रिपोर्ट दी है। मामले की जांच की जा रही है।

-शीशराम मीणा, थानाधिकारी फागी

यह भी पढ़ें : इलाज के बहाने महिला को लगा दिया नशीला इंजेक्शन, अश्लील वीडियो बना किया रेप