
चोरी के शक में दो युवकों को रातभर पेड़ से बांध पीटा
जयपुर के फागी उपखंड के घटियाली गांव में चोरी के शक पर ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ लिया और उनसे मारपीट कर रविवार को रातभर उन्हें पेड़ से बांध दिया और उनकी आंख व अन्य जगह मिर्च पाउडर डाल दिया। इसके बाद सोमवार को ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस को सौंप दिया। मंगलवार को जब युवक जमानत पर छूटे और घर पहुंचे तो परिजनों को आपबीती बताई।
इसके बाद युवक की मां ने बेटे व रिश्तेदार को बंधक बनाकर मारपीट का आरोप लगाते हुए मंगलवार को फागी थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। कमला देवी बागरिया निवासी कुड़ली ने रिपोर्ट में बताया है कि उसका पुत्र सीताराम बागरिया मुहाना मण्डी जयपुर में पिकअप चलाता है।
सीताराम व उसका रिश्तेदार कालू बागरिया रविवार रात पिकअप से गांव कुड़ली आ रहे थे। हचुकड़ा गांव के पास जंगल में रात करीब दस बजे वे शौच करने के लिए रुक गए। तभी मोटरसाइकिलों पर आए 8-10 लोगों ने उनके साथ मारपीट की और जबरन घटियाली गांव ले गए। जहां पेड़ से बांधकर दोनों के साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने दोनों की आंख व अन्य जगह मिर्च पाउडर डाला और उन पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को सौंप दिया।
ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। उन्हें शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। मारपीट करने की रिपोर्ट दी है। मामले की जांच की जा रही है।
-शीशराम मीणा, थानाधिकारी फागी
Published on:
14 May 2025 06:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
