18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चारदीवारी में बवाल मामला: उपद्रव फैलाने वाले 240 लोग चिन्हित, 140 को पकड़ा, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी

एडिशनल कमिश्नर संतोष चालके ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में घोड़ा निकास रोड, चार दरवाजा, मौहल्ला पन्नीगरान, कसाइयों की मोरी, रावला का घेर, गंगापोल, मालियों का मोहल्ला, मण्डी खटीकान, ईदगाह के आस-पास का क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इसमें पुलिस और घुड़सवारों ने भी गश्त की।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Aug 17, 2019

चारदीवारी में बवाल मामला

चारदीवारी में बवाल मामला: उपद्रव फैलाने वाले 240 लोग चिन्हित, 140 को पकड़ा, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी

जयपुर
चारदीवारी में बीते दिनों हुए बवाल ( Communal Violence in Jaipur ) के बाद इंटरनेट पर पाबंदी शुक्रवार आधी रात को हटा दी गई है। वहीं इससे पहले हालातों को सामान्य करने के लिए पुलिस ने उपद्रव फैलाने वालों ( Stone Pelting ) में से 240 लोगों को चिन्हित किया है। इसमें से शुक्रवार तक 140 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। सोशल मीडिया और दूसरे तरीकों से अफवाह फैलाने वालों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। लोगों में पुलिस का भरोसा कायम करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया।

इन इलाकों में पुलिस ने की गश्त ( Jaipur communal violence )

एडिशनल कमिश्नर संतोष चालके ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में घोड़ा निकास रोड, चार दरवाजा, मौहल्ला पन्नीगरान, कसाइयों की मोरी, रावला का घेर, गंगापोल, मालियों का मोहल्ला, मण्डी खटीकान, ईदगाह के आस-पास का क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इसमें पुलिस और घुड़सवारों ने भी गश्त की।

माहौल खराब करने वाले दबोचे ( jaipur police )

एडिशनल कमिश्नर चालके ने बताया कि अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने और लोगों में दहशत पैदा करने वाले 250 से अधिक लोगों की सूची तैयार की गई है। इनमें अब तक ऐसे 140 को गिरफ्तार ( jaipur police arrested ) भी कर लिया है। पकड़े गए लोगों में से कुछ हो जेल भेजा और कुछ को जमानत पर छोड़ दिया गया।

अब तक 11 मुकदमें, 19 गिरफ्तार

गलता गेट थाना इलाके से शुरू हुए बवाल के बाद पिछले पांच दिनों में 11 मुकदमें दर्ज किए है। इसमें तीन मुकदमें तो पुलिस ने ही सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने, भीड़ जुटाकर पथराव तोडफ़ोड़ करने, पुलिस पर हमला करने, सड़क जाम करने के दर्ज किए गए है। इन मुकदमों में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ( फाइल फोटो )

यह खबरें भी पढ़ें...

ट्रैफिक नियमों को लेकर कलक्टर हुए सख्त, उल्लंघन पर लाईसेंस पंच करने के दिए निर्देश

बजट में हुई थी 50 नए कॉलेजों की घोषणा: CM गहलोत ने दिए निर्देश- सालभर में तैयार हों नए कॉलेजों के भवन


रक्षाबंधन पर हमेशा के लिए जुदा हो गए भाई-बहन: दो सड़क हादसों में 4 की मौत, 8 घायल