Vipin Murder Case Update: जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, उसने भागने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान गिरने से उसका पैर टूट गया। घायल अवस्था में उसे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Jaipur Vipin Murder Case Update: राजधानी जयपुर के जामडोली इलाके में हुए चर्चित विपिन हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम यानी डीएसटी ईस्ट ने गुरुवार को फरार चल रहे मुख्य आरोपी दाऊद को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, दाऊद जयपुर में ही छिपा हुआ था। जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, उसने भागने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान गिरने से उसका पैर टूट गया। घायल अवस्था में उसे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि यह हत्याकांड पालड़ी मीणा की कच्ची बस्ती में रविवार रात को हुआ था, जब विपिन नायक उर्फ विक्की पर तीन बाइक सवार 8 युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया था। वारदात के बाद हमलावरों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा था कि आज बदला पूरा हुआ।
इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता अनस खान उर्फ शूटर बताया जा रहा है, जो पहले ही पुलिस की गिरफ्त में है। अब दाऊद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस हत्याकांड से जुड़े कई और राज खुलने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि विपिन नायक आठ बहन-भाईयों में एक था। उसकी मौत के बाद आगरा रोड पर जाम कर प्रदर्शन किया गया था। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करने की कोशिश की थी तो पुलिस को भी जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा था। बाद में प्रशासन और विपिन के परिवार के बीच पच्चीस लाख की आर्थिक मदद, एक डेयरी बूथ समेत चार मांगो पर सहमति बनी थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को दबोच लिया था।