12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vipin Murder Case: गुस्साई भीड़ ने जयपुर-आगरा हाईवे किया जाम, पुलिस पर फेंके पत्थर; इन मांगो पर अड़े

Jaipur Vipin Murder Case: जयपुर के जामडोली इलाके में रविवार रात विपिन नायक उर्फ विक्की (22) की चाकू मारकर हत्या के बाद सोमवार सुबह गुस्साए लोगों ने जयपुर-आगरा हाईवे जाम कर दिया।

2 min read
Google source verification
Vipin Murder Case

जयपुर-आगरा हाईवे पर प्रदर्शन, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Jaipur Vipin Murder Case: राजधानी जयपुर के जामडोली इलाके में रविवार रात विपिन नायक उर्फ विक्की (22) की चाकू मारकर हत्या के बाद सोमवार सुबह गुस्साए लोगों ने जयपुर-आगरा हाईवे जाम कर दिया। बस्सी के पास पालड़ी मीणा क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुए इस प्रदर्शन में मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन के सामने कई मांगे रखी।

परिजनों की मांह है कि हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी, 50 लाख रुपये मुआवजे, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी, जामडोली थानाधिकारी के निलंबन और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो।

रविवार रात करीब 9:30 बजे की घटना

बताते चलें कि इस प्रदर्शन के दौरान गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं और एक पुलिस जवान घायल हो गया। घटना रविवार रात करीब 9:30 बजे की है, जब पालड़ी मीणा निवासी अनस खान उर्फ शूटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर कच्ची बस्ती, जामडोली में विपिन नायक की चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार अनस ने विपिन को अंधेरे में बुलाकर उसकी छाती में 14-15 बार चाकू घोंपे और फिर साथियों के साथ बाइक पर फरार हो गया। अनस हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधी बताया जा रहा है। विपिन के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन अनस ने चाकू लहराकर उन्हें धमकाया और भाग निकला। घायल विपिन को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम में उसके शरीर पर 14 घाव मिले हैं।

'आरोपी को फांसी दो' के लगे नारे

सोमवार सुबह 9 बजे से आक्रोशित भीड़ ने जयपुर-आगरा हाईवे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने 'आरोपी को फांसी दो' के नारे लगाए और हाईवे की एक लेन बंद कर दी। पुलिस ने जाम हटाने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारियों से धक्का-मुक्की हुई। भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे कई दुकानों को नुकसान पहुंचा और एक पुलिस जवान के सिर में चोट लगी। घायल जवान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें, दोपहर करीब 12:45 तक जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद जाम तो खुलवाया गया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे और दोबारा हाईवे जाम कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। प्रदर्शनकारियों में विपिन की बहन भी शामिल थी, जो बार-बार बेहोश हो रही थी। विपिन की बहन का बार-बार कहना है कि 'मुझे मेरा भाई चाहिए'।

अनस खान सहित 6 लोग हिरासत में

एडिशनल कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी अनस खान सहित छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।