जयपुर। प्रदेश में इन दिनों मावठ का दौर चल रहा है। कई कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। इसके बाद आज सवेरे कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया। इस कारण आज सवेरे वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही कोहरे के चलते दृश्यता भी कम रही। राजधानी जयपुर में आज सवेरे बादल छाए रहे। इसके आज आज सवेरे हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई।
प्रदेश के सुनेल कस्बे में सोमवार सुबह घने कोहरे छाया रहा। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को हेड लाइट जलाकर सफर करना पड़ा। कस्बे में जगह-जगह लोगों ने अलाव का सहारा लिया। यहां भी सर्दी का जोर भी बढ़ रहा है।
इसी प्रकार नोताडा कस्बे में रविवार की रात्रि को करीब 12 बजे के आसपास हल्की बारिश शुरू हुई । करीब पन्द्रह बीस मिनट तक हुई बरसात से पानी बह निकला । बरसात के बाद सोमवार को अलसुबह कोहरा भी छाया हुआ नजर आया जो दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता जा रहा है तथा सर्दी का असर बढ़ गया लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। किसानों ने बताया कि इस वक्त हुई बारिश से जिन किसानों ने गेहूं बुवाई के लिए पलेवा कर खेत तैयार कर रखे थे उन्हें अब और इंतज़ार करना पड़ेगा । वहीं सीजन की पहली मावठ के बाद अब कड़ाके की ठण्ड पड़ने के आसार हैं ।