जयपुर. राजधानी (Capital Jaipur) में सोमवार को कई प्रमुख मार्गों पर जाम लगा रहा। यहां हालात ये रहे कि जो भी इधर आया वो ही जाम में फंस गया। या फिर जिधर पुलिस ने भेजा उधर रेंग रेंगकर चलता रहा। शहर में यह हालात तब बने जब सोमवार को राइट टू हेल्थ कानून (Right To Health Bill) के विरोध में चिकित्सकों की विभिन्न मार्गों पर निकाली गई रैली, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा (Government Hostel) पर पंचायती राज एवं विकास अंकेक्षण दल और सरदार पटेल मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय (Jaipur BJP Headquarter) पर प्रदेशाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह के कारण मार्ग अवरुद्ध रहे। इससे आधा शहर जाम से जूझता रहा। हजारों चिकित्सकों की रैली मेडिकल कॉलेज से रवाना होकर महारानी कॉलेज, अशोक मार्ग, राजपूत सभा भवन, पांच बत्ती, एमआई रोड (MI Road), अजमेरी गेट, न्यू गेट, रामनिवास बाग (Ramniwas Bagh) होते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंची। इस दौरान इन सभी मार्गों पर चलने वाले यातायात को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया गया।
जेएलएन मार्ग (JLN Marg) से परकोटा की तरफ जाने वाले यातायात को रामनिवास बाग के पीछे वाले गेट से महारानी कॉलेज की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। वाहन चालक रेंग रेंगकर अजमेरी गेट की तरफ जाने के लिए महारानी कॉलेज पहुंचे। पुलिस ने महारानी कॉलेज से अशोक मार्ग पर डायवर्ट कर दिया। वाहन चालक जाम में फंसते हुए एमआई रोड होते हुए अजमेरी गेट पहुंचे तो उन्हें फिर महारानी कॉलेज की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। इससे कई वाहन चालक चक्कर ही लगाते रहे।
उधर, गवर्नमेंट हॉस्टल पर प्रदर्शन के चलते जयसिंह हाईवे, संसारचन्द्र रोड की तरफ से आने वाले यातायात को एमआई रोड की तरफ निकाल दिया गया। इससे एमआई रोड पर भी जाम के हालात बने रहे। कई लोग तो पत्रिका कार्यालय में फोन कर जाम और मार्ग खुलने के संबंध में पूछताछ की। इन पाठकों को ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर डायवर्ट मार्ग की जानकारी दी गई।