
Mountaineer and Everester Neeraj Chaudhary: गुलाबी नगर के मांउटेनियर और एवरेस्टर नीरज चौधरी ने प्रोजेक्ट साहस शुरू किया था। जिसके तहत ग्रीनलैंड, जो कि विश्व की दूसरी सबसे बड़ी आइस शीट है, पर स्कीइंग कर उसे क्रॉस किया। इसमें उन्होंने ग्रीनलैंड के पश्चिमी तट से पूर्वी तक करीब 600 किलोमीटर की दूरी मात्र 29 दिन में स्कीइंग कर पूरी की। नीरज ने बताया कि आउसलैंड एक्सप्लोरर्स (नॉर्वे) की ओर से बताया गया है कि वे ग्रीनलैंड के पश्चिमी तट से पूर्वी तट तक स्की के माध्यम से बिना किसी सहायता के पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं।
वहां तापमान माइनस माइनस 35 डिग्री तक रहा तथा उन्हें 60-80 सेंटीमीटर के भारी स्नोफॉल और बर्फीले तूफानों का सामना करना पड़ा। अंतिम भाग में टीम को 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के तेज आंधी-तूफान का सामना करना पड़ा, जिससे स्कीइंग करना बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया। लेकिन केवल 21 घंटों में 55 किमी की एक बड़ी दौड़ ने टीम को तट पर सुरक्षित पहुंचाया। नीरज वर्तमान में राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग में एक्सक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। नीरज पत्रिका की 40 अंडर 40 लिस्ट 2.0 में शामिल है।
Published on:
07 Nov 2024 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
