
सहकारिता मंत्री के निर्देश पर जैसलमेर सीसीबी एमडी निलम्बित
जयपुर,जैसलमेर सीसीबी (केन्द्रीय सहकारी बैंक) के प्रबंध निदेशक जगदीश कुमार सुथार (उप रजिस्ट्रार) को सरकार ने निलम्बित कर दिया। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने भ्रष्टाचार की शिकायतों पर गम्भीर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद निलम्बन की यह तीसरी कार्रवाई है। इसके अलावा एक अधिकारी बर्खास्त किया जा चुका है।
जैसेलमेर सीसीबी एमडी जगदीश कुमार के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की शिकायतें थी। ये शिकायतें गत सरकार के समय से लगातार आ रही थी, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। निलम्बन काल में जगदीश कुमार का मुख्यालय जयपुर स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय किया गया है। इससे पहले सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक के निर्देश पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्यामलाल मीणा को 9 फ़रवरी को निलंबित किया गया था। इसी तरह 31 जनवरी को उप रजिस्ट्रार कृष्ण कुमार मीणा को निलम्बित किया गया। जनवरी माह में ही उप रजिस्ट्रार बजरंग लाल झारोटिया को सरकार ने बर्खास्त कर दिया था। सरकार ने यह कार्रवाई अदालत के आदेश के बाद की है, जिसमें झारोटिया को चार साल कैद की सजा सुनाई गई थी।
Published on:
14 Feb 2024 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
