21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में 26 लाख के बजाय 11 लाख जल कनेक्शन ही जारी, जल जीवन मिशन में जयपुर फिसड्डी

Jal Jeevan Mission Yojana : जल जीवन मिशन के एमडी बचनेश अग्रवाल जल कनेक्शन बढ़ाने के लिए प्रतिदिन दो से तीन डिवीजन की बैठक ले रहे हैं, फिर भी हालात ऐसे हैं कि जल कनेक्शन के मामले में जयपुर, राज्य की जिला रैंकिंग में 30वें पायदान से ऊपर नहीं जा सका।

less than 1 minute read
Google source verification
_jal_jeevan_mission.jpg

Jaipur News : राज्य में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के मौजूदा वित्तीय वर्ष के लक्ष्य हिचकोले खा रहे हैं। बीते डेढ़ महीने से जल जीवन मिशन के एमडी बचनेश अग्रवाल जल कनेक्शन बढ़ाने के लिए प्रतिदिन दो से तीन डिवीजन की बैठक ले रहे हैं, फिर भी हालात ऐसे हैं कि जल कनेक्शन के मामले में जयपुर, राज्य की जिला रैंकिंग में 30वें पायदान से ऊपर नहीं जा सका।


जयपुर जिले में शाहपुरा, दूदू, बस्सी, जमवारामगढ़ में जल कनेक्शन टेंडर घोटाले में उलझे हुए हैं। जिले के जलदाय इंजीनियर नए टेंडर अभी तक नहीं कर सके हैं। जयपुर जिले में प्रतिदिन 100 जल कनेक्शन भी नहीं हो रहे हैं। अब अधिकारी अपनी नाकामी छिपाने के लिए टेंडर लगाने की आपाधापी में लगे हैं। जबकि राज्य में नई सरकार बने तीन माह से ज्यादा का समय हो गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में विद्या संबल योजना पर सरकार का यू-टर्न, शिक्षकों की नियुक्तियों पर अब आई ये लेटेस्ट अपडेट


जलदाय इंजीनियरों का कहना है कि जल भवन से दिन भर में आठ से दस फॉर्मेट इंजीनियरों को भेजे जा रहे हैं। इंजीनियर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने और साइट पर जाने की बजाय इन फॉर्मेट को भरने के लिए दिन भर ऑफिस में ही जमे रहते हैं। ऐसे में वित्तीय वर्ष की समाप्ति के महीने में भी जयपुर जिले में जल कनेक्शन का ग्राफ नहीं बढ़ा।



राज्य............. जयपुर

लक्ष्य...... 26,40,495........... 2,36,426

5 मार्च तक......11,14,537....... 66,387