जयपुर. ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी को बुधवार को निर्जला एकादशी के रूप में मनाया गया। निर्जला एकादशी के मौके पर उत्तर भारत की प्रमुख वैष्णव पीठ श्री गलता जी में पीठाधीश्वर स्वामी संपत कुमार अवधेशाचार्य के सान्निध्य ठाकुरजी को जल विहार कराया गया। फव्वारा चलाकर शीतल एवं सुगंधित जल से शीतलता प्रदान की गई। पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि निर्जला एकादशी पर गलता पीठ में भगवान श्री निवास, भगवान श्री राम के तीनों विग्रहों सीताराम जी, रघुनाथ जी एवं रामकुमार जी को जल विहार कराया गया। भगवान को नवीन पोशाक धारण करवा कर ऋतु फलों से मनमोहक झांकी सजाई गई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर आरती की गई।