
Major Terror Attack In J&K : जम्मू-कश्मीर के रियासी सेक्टर में बस पर हुए आतंकी हमले में बुधवार को एक आरोपी हकीम को गिरफ्तार किया गया। उस पर आतंकियों की मदद का आरोप है। रियासी हमले में यह पहली गिरफ्तारी है। रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि वह मास्टरमाइंड नहीं है, लेकिन उसने हमले में भूमिका निभाई थी। आरोपी हकीम दीन राजौरी का रहने वाला है। उस पर आतंकियों को रसद मुहैया कराने का भी आरोप है।
पिछली नौ जून को शिव खोड़ी से रियासी जिले के कटरा जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पौनी इलाके के एक गांव में हमला हुआ था, जिसमें नौ लोगों की जान चली गई थी और 33 अन्य घायल हुए थे। मृतकों में जयपुर के चार लोग शामिल थे। पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमले में शामिल आतंकी का स्केच जारी किया था। उसकी जानकारी देने पर 20 लाख रुपए के इनाम का भी ऐलान किया गया था।
बारामूला जिले के वाटरगाम में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। आतंकियों की ओर से फायरिंग के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
Updated on:
20 Jun 2024 09:26 am
Published on:
20 Jun 2024 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
