10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन कल्याण पोर्टल: जो आप खोजते, वहां सब कुछ मिलता

जन कल्याण पोर्टल: जो आप खोजते, वहां सब कुछ मिलता1.5 करोड़ ने देखा, 1 लाख ने जुटाई सूचना जयपुर @ पत्रिका. एक समय था जब सरकार से जुड़ी सूचना, दस्तावेज की प्रमाणित प्रति लेने के लिए लोग सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाते थे। सरकारी सूचना के लिए भी सूचना के अधिकार तक का सहारा लेना पड़ता था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kavita Gadri

Mar 26, 2023

जन कल्याण पोर्टल: जो आप खोजते, वहां सब कुछ मिलता

जन कल्याण पोर्टल: जो आप खोजते, वहां सब कुछ मिलता

1.5 करोड़ ने देखा, 1 लाख ने जुटाई सूचना

जयपुर @ पत्रिका. एक समय था जब सरकार से जुड़ी सूचना, दस्तावेज की प्रमाणित प्रति लेने के लिए लोग सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाते थे। सरकारी सूचना के लिए भी सूचना के अधिकार तक का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन सरकार के जन कल्याण पोर्टल ने आमजन की इस तरह की सभी समस्याओं को समाप्त कर दिया है। पोर्टल पर 33 जिले, 760 विभाग, सरकार की 495 स्कीम्स और 19 सेक्टर्स की सूचनाएं उपलब्ध हैं।

इस पोर्टल को डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है और सरकार से जुड़ी एक लाख से ज्यादा सूचनाएं भी ली हैं।

ये सूचनाएं ला रहीं पारदर्शिता
केबिनेट बैठकों के निर्णय
जन घोषणा पत्र, बजट घोषणाएं
विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन
विभागों के आदेश, परिपत्र, दस्तावेज, अधिसूचनाएं
मुख्यमंत्री के प्रधानमंत्री को पत्र
सरकार के प्रोजेक्ट्स की जानकारी
परियोजनाएं

लोगों को सरकारी सूचनाएं आसानी से मिल रही हैं। इस पोर्टल को और भी पब्लिक फ्रेंडली किया जा रहा है। - राजेश सैनी, प्रभारी आईटी, सीएमओ