16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जावा ने खाकी और मिडनाइट ग्रे रंग पेश किए

कीमत 1,93,357 रुपए एक्स-शोरूम

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

जावा ने खाकी और मिडनाइट ग्रे रंग पेश किए

नई दिल्ली. इस साल 1971 की युद्ध जीत की 50वीं वर्षगांठ है और जावा मोटरसाइकिल फॉरएवर हीरोज की वीरता को समान देने के उद्देश्य से जावा के दो नए रंग पेश किए हैं। जावा मोटरसाइकिल्स ने जावा खाकी और मिडनाइट ग्रे के साथ भारतीय सेना के साथ विभिन्न ऐतिहासिक उत्सवों जैसे कारगिल विजय दिवस, टुरटुक की लड़ाई और लोंगेवाला की लड़ाई की सवारी का हिस्सा होगी। क्लासिक लेजेंड्स के सह-संस्थापक अनुपम थरेजा ने कहा कि जो चीज इन मोटरसाइकिलों को खास बनाती है, वह है स्मारक प्रतीक, जो 1971 की जीत के प्रतीक 'लॉरेल माल्यार्पणÓ के साथ भारतीय सेना के प्रतीक चिन्ह को गर्व से दर्शाता है। जावा मोटरसाइकिल्स पर ऐसा करने की अनुमति पाने वाली पहली निर्माता होने के लिए समानित महसूस करती है। जावा खाकी और मिडनाइट ग्रे सभी जावा डीलरशिप पर उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 1,93,357 रुपए एक्स-शोरूम, दिल्ली होगी। कंपनी को उम्मीद है कि इस गाड़ी को अच्छा रेस्पोंस मिलेगा।