15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुगूंज’ के माध्यम सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का प्रयास

जवाहर कला केंद्र में पिछले कई दिनों चल रही कलाकृति की पेंटिंग प्रदर्शनी 'अनुगूंज' ना केवल कलाकारों बल्कि कला प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी। खास बात रही प्रदर्शनी में पेंङ्क्षटग बिकने से प्राप्त होने वाली आय का उपयोग जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 01, 2022

अनुगूंज' के माध्यम सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का प्रयास

अनुगूंज' के माध्यम सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का प्रयास


एक मंच आए नए अैर वरिष्ठ कलाकार
जयपुर।
जवाहर कला केंद्र में पिछले कई दिनों चल रही कलाकृति की पेंटिंग प्रदर्शनी 'अनुगूंज' ना केवल कलाकारों बल्कि कला प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी। खास बात रही प्रदर्शनी में पेंटिंग बिकने से प्राप्त होने वाली आय का उपयोग जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए किया जाएगा। साथ ही नए और पुराने कलाकारों को एक ही प्लेटफॉर्म पर अपनी कला को प्रदर्शित करने का मौका भी मिला। कलाकृति राजधानी जयपुर में लगातार 11 साल से पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है। इस बार उनकी 12वीं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
एक मंच पर नए और वरिष्ठ कलाकार
इस प्रदर्शनी के माध्यम से नए कलाकारों को देश के जाने माने वरिष्ठ कलाकारों के साथ एक प्लेटफॅार्म देने का प्रयास किया गया। प्रदर्शनी में अभय सरकार,अंनता सरकार,बिपुल सिंह,डॉ. नीलिमा राव,डॉ. प्रीति लाल, हरिकिरण कौर, इकबाल खान, जैसमीन गुलेरिया, मंगेश हडकर,नाथेला, प्रदीप नेगी,रेमी पोद्दार, सरिता अवस्थी, शिप्रा राणा नंदा, सिकंदर शाह सहित तकरीबन 30 कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दशाई।
लाइव डेमोंस्ट्रेशन के साथ वर्कशॉप भी
प्रदर्शनी के दौरान यहां लाइव वर्कशॉप यानी सुप्रकाश आर्ट कैम्प का भी आयोजन किया गया। जिसमें राजधानी जयपुर के कई जाने माने कलाकारों के साथ ही उभरते हुए कलाकारों ने अपनी कला का लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया। साथ ही फोटोग्राफी, एक्रेलिक, वॉटर कलर और फड़ इसके साथ ही फोक आर्टिस्ट्स ने वर्कशॉप की। जिसमें नवोदित कलाकारों के साथ ही कला में रुचि रखने वाले युवा शामिल हुए और उन्होंने कलाकारों ने उनकी कला की बारीकियां सीखीं। कलाकृति इन कलाकारों के काम भी प्रदर्शित करेगा। फंड पेंटिंग की वर्कशॉप विजय जोशी ने ली जबकि अनुराग मेहता वॉटर कलर और प्रो. राजेंद्र प्रसाद एक्रेलिक पेंटिंग की वर्कशॉप ले रहे हैं।
अंडर प्रिवलेज्ड बच्चों को करेंगे मदद
कलाकृति फाउंडेशन की फाउंडर कीर्ति बी सरकार ने बताया कि इस दौरान कई ऐसे प्रोड्क्ट्स डिस्प्ले किए गए हैं जो कि इको फ्रेंडली हैं, ऐसे बच्चे जो कच्ची बस्ती में रहते हैं या जो पढऩा चाहते हैं लेकिन उसका खर्च नहीं उठा सकते उनकी शिक्षा पर इन प्रोड्क्ट्स की सेल से प्राप्त होने वाली आय को खर्च किया जाएगा।