
Jawahar Kala Kendra : हास्य का रस घोलेंगे संवाद, अभिनय
जवाहर कला केंद्र ( jawahar kala kendra ) के मंच ( Theater ) पर बुधवार से कलाकार अभिनय का दम और हास्य का रस घोलते नजर आएंगे। मौका होगा, पांच दिवसीय हास्य नाट्य समारोह के आगाज का। इस दौरान जेकेके में नामचीन नाटककारों के चर्चित नाटकों का मंचन किया जाएगा। समारोह में पंच लाइट, अकबर द ग्रेट नहीं रहे, हास्य चूड़ामणि, बांसवाड़ा कंपनी, पाजेब और गरीब नवाज जैसे नाटकों में कलाकार अपनी संवाद अदाएगी का प्रदर्शन करेंगे।
जवाहर कला केंद्र अतिरिक्त महानिदेशक तकनीकी फुरकान खान ने बताया कि समारोह का आगाज प्रसिद्ध लेखक फणीश्वर नाथ रेणु के लिखित एवं रंजीत कपूर निर्देशित 'पंच लाइट' नाटक से होगा। यह नाटक ऐसे ग्रामीण परिवेश पर आधारित होगा, जहां बिजली की सुविधा नहीं है। गांव के लोग बाजार जाकर पंच लाइट खरीदते हैं।
समारोह के दूसरे दिन सईद आलम निर्देशित एवं मृणाल माथुर लिखित नाटक 'अकबर द् ग्रेट नहीं रहे' का मंचन होगा। इसमें हास्य, मिमिक्री, व्यंग्य एवं स्वांग की बदौलत नाटक में जब अकबर ( Akbar ) की महानता पर सवाल उठाए जाते हैं तो वे अपनी पहचान एवं अपनी ख्याति प्राप्त करने के लिए पुन: पृथ्वी पर लौटते हैं, जिससे हास्यास्पद स्थितियां उत्पन्न होती है।
समारोह के तीसरे दिन सौरभ अनंत निर्देशित एवं महात्मय वत्सराज लिखित नाटक 'हास्य चूडामणि' का प्रदर्शन होगा। यह नाटक 11 वीं शताब्दी का संस्कृत प्रहसन पर आधारित है, जो धर्म के नाम पर किए जा रहे व्यवसाय एवं नकली साधु बाबा के अंधविश्वास पर कटाक्ष करता है। जबकि चौथे दिन निरेश कुमार निर्देशित एवं लिखित नाटक 'बांसवाड़ा कंपनी' का मंचन होगा। समारोह का समापन रविवार को देवेंद्र राज अंकुर के नाटक 'पाजेब और गरीब नवाज' के मंचन से होगा।
Published on:
24 Dec 2019 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
