
जवाहर कला केंद्र में लीनोकट और वुडकट वर्कशॉप
'स्किलशेयर फ्रॉम लिविंग मास्टर्स' सीरीज के तहत तीन दिवसीय लीनोकट और वुडकट वर्कशॉप की जवाहर कला केंद्र (जेकेके) ( jawahar kala kendra ) में गुरुवार से शुरूआत हुई। इस 28 फरवरी तक चलने वाली वर्कशॉप में 11 वर्ष से 45 वर्ष के बीच की उम्र के 37 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कलाकार अतरी चेतन, जसकनवल जीत, शुभरोतो मोंडाल प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
जेकेके परिसर में वर्कशॉप के पहले दिन प्रतिभागियों को अपने अवलोकन से स्कैच बनाने के लिए कहा गया। उन्हें स्कैच में लाइट और शेड के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। अगले दो दिनों में प्रतिभागियों को रबिंग एंड स्पूनिंग की पारपंरिक तकनीक से नक्काशी की पेचीदगियां और प्रिंटिंग के गुर सिखाए जाएंगे।
गौरतलब है कि वर्कशॉप में चंडीगढ़ के 6 आर्ट्स के छात्र भी भाग ले रहे हैं। आर्ट्स के छात्रों के अलावा वर्कशॉप में फोटोग्राफर्स और होममेकर्स भी उत्साह के साथ कला की बारीकियां सीख रहे हैं। जेकेके के ग्राफिक स्टूडियो में रोजाना दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। उल्लेखनीय है कि वर्कशॉप के लिए आवश्यक सामग्री जेकेके की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है।
Published on:
26 Feb 2020 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
