22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET Exam Update: परीक्षार्थियों के लिए रात 11 बजे तक बसें चलाएगा जेसीटीएसएल

रीट परीक्षा को देखते हुए शहरी परिवहन व्यवस्था के सफल संचालन के लिए जेसीटीएसएल ने कमर कस ली है। जेसीटीएसएल ने सभी 273 बसों को तकनीकी रूप से तैयार कर लिया है। इसके साथ ही रूट दबाव प्रबंधन का इस्तेमाल करते हुए कई रूटों पर बसों की फ्रिक्वेंसी भी बढाने की तैयारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
अफसरों ने रात दो बजे स्टिंग कर लो-फ्लोर चालक को डीजल चोरी करते पकड़ा, निलंबित

अफसरों ने रात दो बजे स्टिंग कर लो-फ्लोर चालक को डीजल चोरी करते पकड़ा, निलंबित,अफसरों ने रात दो बजे स्टिंग कर लो-फ्लोर चालक को डीजल चोरी करते पकड़ा, निलंबित,अफसरों ने रात दो बजे स्टिंग कर लो-फ्लोर चालक को डीजल चोरी करते पकड़ा, निलंबित,अफसरों ने रात दो बजे स्टिंग कर लो-फ्लोर चालक को डीजल चोरी करते पकड़ा, निलंबित,अफसरों ने रात दो बजे स्टिंग कर लो-फ्लोर चालक को डीजल चोरी करते पकड़ा, निलंबित

जयपुर

रीट परीक्षा को देखते हुए शहरी परिवहन व्यवस्था के सफल संचालन के लिए जेसीटीएसएल ने कमर कस ली है। जेसीटीएसएल ने सभी 273 बसों को तकनीकी रूप से तैयार कर लिया है। इसके साथ ही रूट दबाव प्रबंधन का इस्तेमाल करते हुए कई रूटों पर बसों की फ्रिक्वेंसी भी बढाने की तैयारी की है। परिक्षार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर बस में एक अतिरिक्त कंडक्टर की तैनाती की गई है। सामान्य तौर जेसीटीएसएल की बसें सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक संचालित होती हैं लेकिन प्रबंधन ने यह फैसला किया है कि रीट परीक्षा काल के दौरान यह रात 11 बजे या फिर जरूरत अनुसार आगे भी संचालित हो सकती हैं।

16 उडन दस्तें संभालेंगे व्यवस्था
परीक्षार्थियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरे शहर में उडनदस्तों की तैनाती की है। इसके लिए 16 टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा ओएसडी,सीएस और अन्य अधिकारियों की भी अलग टीम बनाई गई है। इसके साथ ही जेसीटीएसएल ने इन दस्तों से अलग 20 कर्मचारियों को अतिरिक्त रूप से तैनात किया है। परिक्षार्थियों की मुफ्त यात्रा को लेकर जेसीटीएसएल तक कोई आदेश नहीं है लेकिन शुक्रवार तक यह आदेश मिलने की संभावना है। इससे परीक्षार्थियों को शहर में भी परीक्षा स्थल तक आने जाने में सहूलियत होगी।


जेसीटीएसएल की एमडी प्रतिभा सिंह ने बताया कि परीक्षा के दबाव को देखते हुए हमनें सभी रूटों का अध्ययन कर 20 भीड़भाड़ वाले बिंदु चिंहित किए हैं। इन सभी बिंदुओं पर जेसीटीएसएल के दो—दो कर्मचारियों को दो पारियों में तैनात किया जाएगा। हमारी प्राथमिकता परीक्षार्थियों की सुरक्षा और सुविधा है।