जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शनिवार को कार्रवाई कर सड़क सीमा और सरकारी जमीन को मुक्त कराया। जोन आठ के विधानसभा नगर, धोलाई में 750 वर्ग गज सुविधा क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस जमीन पर नई बाउंड्रीवाल बनाने का काम चल रहा था। कार्रवाई के दौरान इसे ध्वस्त कर दिया गया। इसी तरह पत्रकार कॉलोनी में जेडीए स्वामित्व की जमीन पर एक स्कूल संचालक ने अवैध रूप से तीन कमरे व अन्य निर्माण करवा लिया था। इसके अलावा विधानसभा नगर में 100 फीट रोड से मिलती हुई 30 फीट की सडक़ से भी अतिक्रमण हटाया।