scriptजयपुर में अतिक्रमण पर चला JDA का बुलडोजर, उधर… GST कॉलोनी में सड़क सीमा में कब्जा करने का आरोप | JDA bulldozer runs on encroachment in Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में अतिक्रमण पर चला JDA का बुलडोजर, उधर… GST कॉलोनी में सड़क सीमा में कब्जा करने का आरोप

जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने 10 बीघा सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया।

जयपुरMay 16, 2025 / 08:02 am

Lokendra Sainger

Action on JDA

प्रतीकात्मक तस्वीर

जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को कल्पना नगर योजना में कार्रवाई करते हुए 10 बीघा सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया। ग्राम कानोता में मानगढ़ खोखावाला में इस जमीन पर स्थानीय कास्तकारों ने कब्जा कर रखा था। कार्रवाई के दौरान सभी अवैध निर्माण हटाकर जेडीए ने कब्जा ले लिया।
पुलिस महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि गणपतपुरा में सड़क सीमा में 50 फीट की दीवार बनाकर अवैध निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इसे ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा जगतपुरा के ग्राम सिंदौली में 7 बीघा कृषि भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को भी जेडीए ने ध्वस्त किया। इसके अलावा पृथ्वीराज नगर-दक्षिण की कॉलोनियों में सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए गए।

सड़क सीमा में कब्जा करने का आरोप

वहीं, जेएलएन मार्ग से सटी जीएसटी कॉलोनी में कब्जे करने का आरोप लगाया जा रहा है। स्थानीय निवासी नेहा अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग तीन दिन से यहां सड़क सीमा में पेड़ काटकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
रातों-रात सीमेंट के ब्लॉक लगा दिए गए हैं, जबकि ये परिवार पिछले 30 वर्ष से यहां रहने का दावा कर रहे हैं। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि जेडीए ट्रिब्यूनल से आदेश के बाद काम शुरू किया है। हालांकि जिस सोसाइटी के पट्टे से दूसरा पक्ष भूखंड होने का दावा कर रहा है। उस समिति के बेचे गए भूखंड के अनाधिकृत और गैर-कानूनी होने की आम सूचना सितंबर 2024 में जारी हो चुकी है। वहीं जेडीए के प्रवर्तन अधिकारी राजेश पाठक ने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में अतिक्रमण पर चला JDA का बुलडोजर, उधर… GST कॉलोनी में सड़क सीमा में कब्जा करने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो