13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमेर में बन रहा क्राफ्ट ट्यूरिज्म विलेज, अप्रेल में मिलेगी सौगात

Amer Craft Tourism Village : पर्यटन के साथ हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए आमेर में क्राफ्ट ट्यूरिज्म विलेज विकसित किया जा रहा है, जिसकी सौगात इसी साल अप्रेल में शहरवासियों केा मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
आमेर में बन रहा क्राफ्ट ट्यूरिज्म विलेज, अप्रेल में मिलेगी सौगात

आमेर में बन रहा क्राफ्ट ट्यूरिज्म विलेज, अप्रेल में मिलेगी सौगात

जयपुर। पर्यटन के साथ हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए आमेर में क्राफ्ट ट्यूरिज्म विलेज विकसित किया जा रहा है, जिसकी सौगात इसी साल अप्रेल में शहरवासियों केा मिलेगी। जेडीए अप्रेल तक क्राफ्ट ट्यूरिज्म विलेज का काम पूरा कर लेगा।

जेडीए आमेर कुंडा के कुम्हारों का मोहल्ला में क्राफ्ट ट्यूरिज्म विलेज विकसित कर रहा है। इसके तहत कुम्हारों के घरों का फ्रन्ट फसाड़ कार्य किया जा रहा है। कुम्हारों के कार्यक्षेत्र का विकास के साथ ही प्रवेश एवं निकास द्वार व साइनेजेज का काम किया जा रहा है। इसके अलावा यहां रोड लाइट लगाई जा रही है। वहीं कुम्हारों की जीवन शैली से संबंधित स्कल्पचर का काम किया जा रहा है। मोहल्ले में कोबल सड़क बनाई जा रही है। खुले नाले को कवर किया जा रहा है। वहीं सौन्दर्यीकरण के अलावा अन्य काम किए जा रहे है।

537 लाख रुपए होंगे खर्च
केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से क्राफ्ट ट्यूरिज्म विलेज विकसित किया जा रहा है। इस पर करीब 537 लाख रुपए खर्च होंगे, इसकी डीपीआर मंत्रालय की ओर से अनुमोदित की गई। विकास कार्यों पर प्रथम चरण में 365.68 लाख रुपए जेडीए खर्च कर रहा है। क्राफ्ट ट्यूरिज्म विलेज पर केन्द्र सरकार 412 लाख रुपए खर्च कर रही है, जबकि 125 लाख रुपए राज्य सरकार खर्च कर रही है।

अप्रेल तक पूरा कर लिया जाएगा काम
जेडीसी रवि जैन ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जयपुर शहर के विकास के लिए विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। इसी क्रम में ही जेडीए की ओर से हस्तशिल्प कला एवं पर्यटन को बढावा देने के लिए क्राफ्ट ट्यूरिज्म विलेज को विकसित किया जा रहा है, इसका काम अप्रेल तक पूरा कर लिया जाएगा।