
जेडीए ने पट्टे बांटने में दिखाई दरियादिली, बांट दिए 100055 पट्टे
जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जेडीए ने अपनी दरियादिली दिखाई। वहीं एक लाख 55 पट्टे बांटकर सरकार से मिला टारगेट भी पूरा कर लिया है। अभियान के दौरान जेडीए में अपने मकान व भूखंड का पट्टा लेने के लिए एक लाख 357 लोगों ने आवेदन किया। इसमें से जेडीए ने एक लाख 55 पट्टे बांट दिए। इसमें सबसे अधिक 63 हजार 174 पट्टे फ्री—होल्ड के जारी किए गए है, वहीं 22 हजार 772 पट्टे लीज होल्ड के जारी किए गए है।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जेडीए को सरकार ने एक लाख पट्टे बांटने का टारगेट दिया था। इस लक्ष्य को पाने के लिए जेडीए ने जोन वाइज शिविर लगाए, वहीं जेडीए परिसर में भी शिविर लगाकर लोगों केा पट्टे बांटे गए। अभियान के दौरान जेडीए में सबसे अधिक पट्टे जोन 11 में बांटे। जेडीए अफसरों ने यहां 14 हजार 640 पट्टे बांट दिए। जबकि पट्टे बांटने में दूसरे नंबर पर जोन 14 रहा, यहां 14 हजार 509 पट्टे बांटे गए। इसी तरह जोन 12 में 13 हजार 617 पट्टे बांटे गए। वहीं जोन 9 में 11 हजार 144 पट्टे दिए गए है। वहीं सबसे कम 241 पट्टे जोन 3 में बांटे गए है, हालांकि जोन तीन में सिर्फ 246 ही आवेदन आए है।
पीआरएन में बांटे 15 हजार 377 पट्टे
जेडीए ने पृथ्वीराज नगर (पीआरएन नॉर्थ) में 15 हजार 377 पट्टे बांट दिए। इसमें पीआरएन नॉर्थ 7009 में जारी किए, जबकि पीआरएन साउथ में 8 हजार 368 पट्टे बांटे गए।
41879 एक मुश्त लीज मुक्ति प्रमाण पत्र भी दिए
मकान व भूखण्ड का पट्टा जारी करने के साथ अभियान के दौरान जेडीए ने शिविर में भवन निर्माण स्वीकृति, नाम हस्तांतरण, उप-विभाजन, 54 ई के तहत पट्टे जारी करने जैसे काम भी किए। इसका फायदा लोगों को मिला। अभियान के दौरान जेडीए ने 9 हजार 031 नाम हस्तांतरण, 3 हजार 128 उप-विभाजन/पुनर्गठन, 64 हजार 578 मानचित्र अनुमोदन के अलावा 41 हजार 879 एक मुश्त लीज मुक्ति प्रमाण पत्र भी जारी किए है।
फ्री होल्ड पट्टे अधिक बांटे
— 22772 लीज होल्ड पट्टे
— 63174 फ्री-होल्ड पट्टे
— 14109 लीज होल्ड से फ्री-होल्ड पट्टे
ये काम भी हुए
— 9031 नाम हस्तांतरण किए गए
— 3128 उप-विभाजन व पुनर्गठन का काम
— 64578 मानचित्र अनुमोदन
— 41879 एक मुश्त लीज मुक्ति प्रमाण पत्र भी किए जारी
किस जोन में कितने पट्टे बांटे
जोन — आवेदन आए — पट्टे वितरित
1 — 1376 — 1375
2 — 1260 — 1173
3 — 246 — 241
4 — 2671 — 2645
5 — 2966 — 2950
6 — 3387 — 3359
7 — 8826 — 8819
8 — 7301 — 7301
9 — 11166 — 11,144
10 — 1066 — 1062
11 — 14640 — 14,640
12 — 13617 — 13,617
13 — 1886 — 1843
14 — 14512 — 14,509
पीआरएन नॉर्थ — 7027 — 7009
पीआरएन साउथ — 8410 — 8368
.....
अभियान के तहत अधिक से अधिक पट्टे जारी करने के लिए नियमित रूप से योजना स्थलों और जेडीए परिसर में शिविर आयोजित किए जा रहे है। निर्धारित एक लाख पट्टे जारी करने का लक्ष्य पूरा कर लिया है।
— रवि जैन, आयुक्त, जेडीए
Published on:
12 Apr 2023 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
