जेडीए प्रवर्तन शाखा ने वेस्ट वे हाइट्स योजना में कार्रवाई की। जी ब्लॉक के चार भूखंडों पर खातेदारों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। नोटिस देने के बाद भी खाली नहीं किया। कार्रवाई के दौरान चारों भूखंडों पर कब्जा लिया और जेडीए स्वामित्व के बोर्ड लगा दिए।
इसके अलावा जोन नौ के रामनगरिया में दो बीघा कृषि भूमि पर विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया। यहां ग्रेवल और मिट्टी की सड़कों के अलावा भूखंडों की बांउड्रीवाल भी खड़ी कर दी गई थी। उधर, गोनेर जाने वाली मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाए। बिजली घर के पास 500 मीटर सड़क सीमा में कार्रवाई। वहीं, लूनियावास के खंडेलवाल नगर कॉलोनी में सोसाइटी का पट्टा बताकर सड़क सीमा पर निर्माण किया जा रहा था। उसे जेडीए ने ध्वस्त कर दिया।