17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

कार्रवाई…15 बीघा में बस रहीं तीन अवैध कॉलोनी ध्वस्त

जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को अवैध रूप से बसाईं जा रहीं तीन कॉलोनियों को ध्वस्त किया। प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि सुमेल रोड पर 10 बीघा में हनुमान विहार और चार बीघा में गिल संधु कॉलोनी, जामडोली चौराहे के पास एक बीघा में दिनकर वाटिका कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां ग्रेवल की सडक़ें, पिलर, भूखंडों की नींव भरने का काम चल रहा था। कार्रवाई के दौरान सभी को ध्वस्त कर दिया गया।

Google source verification

जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को अवैध रूप से बसाईं जा रहीं तीन कॉलोनियों को ध्वस्त किया।

प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि सुमेल रोड पर 10 बीघा में हनुमान विहार और चार बीघा में गिल संधु कॉलोनी, जामडोली चौराहे के पास एक बीघा में दिनकर वाटिका कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां ग्रेवल की सडक़ें, पिलर, भूखंडों की नींव भरने का काम चल रहा था। कार्रवाई के दौरान सभी को ध्वस्त कर दिया गया।

यहां भी की कार्रवाई

-बगराना में बस स्टैंड के पीछे जेडीए स्वामित्व की 1000 वर्ग गज जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यहां पांच कमरों का निर्माण कर लिया था।

-आगरा रोड स्थित विद्या विहार कॉलोनी में गैर मुमकिन नाले की भूमि और सडक़ सीमा पर हुए अतिक्रमण को हटाया।

-सुमेल रोड स्थित वद्र्धमान विहार विस्तार में 40 फीट रोड को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

-सीतावाली फाटक के पास गणेश नगर योजना में भूखंड संख्या नौ के सामने सडक़ सीमा को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

-जोन पांच के राम नगर विस्तार की श्याम वाटिका में भूखंड संख्या 29 में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़